मुंबईः सुपरस्टार सलमान खान को उनकी अपकमिंग फिल्म 'दबंग 3' के पहले वीडियो सॉन्ग 'हुड़ हुड़ दबंग' के लिए ट्रोल किया गया है.
सलमान खान ने 'हुड़ हुड़ दबंग' के वीडियो सॉन्ग में अपने दबंग अवतार का परिचय दिया. इसी दबंगई दिखाने वाले स्टंट्स ने अभिनेता ने ग्राफिक्स की मदद से मुंह से आग भी फेंकी और यह अदा इंटरनेट पर यूजर्स को नागवार गुजरी है.
अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा था, 'हुड़ हुड़ पहले सुनाया, अब आज दिखा भी रहा हूं. यकीन है के स्वागत करोगे आप. #हुड़ हुड़ दबंग.'
सलमान खान 'मुंह से आग निकालने' पर हुए ट्रोल - सलमान खान हुए ट्रोल
अपकमिंग फिल्म 'दबंग 3' का पहला वीडियो सॉन्ग 'हुड़ हुड़ दबंग' हाल ही में सोशल मीडिया पर रिलीज हुआ है. जिसमें सलमान खान अपने 'मुंह से आग' निकाल रहे हैं और उसके लिए नेटिजन्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया है.
Salman gets trolled for spitting fire from mouth
पढ़ें- सलमान की 'वीरगति' को-स्टार पूजा छूना चाहती हैं उनके पैर, जानिए क्यों?
एक यूजर ने लिखा, 'कौन कहता है डायनासॉर अब नहीं हैं.. घर की प्रोडक्शन ने फिर से चू..या बना दिया रे..... #हुड़ हुड़ सॉन्ग.'