दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

लॉकडाउन : सलमान ने शूटिंग से पहले ही 'राधे' की टीम को दी सैलेरी - सलमान खान राधे

सलमान खान ने एक बार फिर अपनी दरियादिली का सबूत देते हुए अपनी आगामी फिल्म 'राधे' की टीम के सदस्यों के खाते में एडवांस सैलेरी जमा करा दी है.

ETVbharat
लॉकडाउन : सलमान ने शूटिंग से पहले ही 'राधे' की टीम को दी सैलेरी

By

Published : Apr 4, 2020, 6:10 PM IST

मुंबईः देशभर में लगाए गए लॉकडाउन में फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री में शूटिंग वगैरह अभी पूरी तरह से बंद है, लेकिन इसके बावजूद अपनी आगामी फिल्म 'राधे : योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' से जुड़े सभी कर्मचारियों के खाते में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने पैसे जमा कराए हैं.

उन सभी कर्मियों के बैंक खाते में पैसे जमा करा दिए गए हैं, जो 26 मार्च से 2 अप्रैल के बीच यूनिट का हिस्सा बनने वाले थे.

इस खबर की पुष्टि करते हुए मेकअप आर्टिस्ट सुभाष कपूर ने न्यूज पोर्टल को बताया, 'उन्होंने कितना महान काम किया है. मैं दिल से सलमान सर का शुक्रिया अदा करता हूं. अभी समय बहुत कठिन है.'

पढ़ें- फिल्म इंडस्ट्री के 25000 दिहाड़ी मजदूरों की मदद करेंगे सलमान

सलमान ने अभी हाल ही में फिल्म इंडस्ट्री के 25,000 से अधिक दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के लिए भी मदद का हाथ बढ़ाया, जिनकी जिंदगी इस लॉकडाउन के चलते प्रभावित हुई है.

'राधे' में सलमान के साथ रणदीप हुड्डा और दिशा पाटनी भी अहम रोल में हैं. फिल्म इसी साल ईद पर रिलीज होना तय है.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details