मुंबईः देशभर में लगाए गए लॉकडाउन में फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री में शूटिंग वगैरह अभी पूरी तरह से बंद है, लेकिन इसके बावजूद अपनी आगामी फिल्म 'राधे : योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' से जुड़े सभी कर्मचारियों के खाते में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने पैसे जमा कराए हैं.
उन सभी कर्मियों के बैंक खाते में पैसे जमा करा दिए गए हैं, जो 26 मार्च से 2 अप्रैल के बीच यूनिट का हिस्सा बनने वाले थे.
इस खबर की पुष्टि करते हुए मेकअप आर्टिस्ट सुभाष कपूर ने न्यूज पोर्टल को बताया, 'उन्होंने कितना महान काम किया है. मैं दिल से सलमान सर का शुक्रिया अदा करता हूं. अभी समय बहुत कठिन है.'