जोधपुर: बहुचर्चित कांकाणी हिरण शिकार मामले में आरोपी फिल्म अभिनेता सलमान खान और राज्य सरकार की ओर से दायर अपील पर शनिवार को जिला एवं सेशन न्यायालय के जज का पद रिक्त होने से सुनवाई नहीं हो सकी. सलमान के अधिवक्ताओं ने न्यायालय में हाजिरी माफी पेश कर दी, जिसमें बताया गया कि वह फिल्म शूटिंग में व्यस्त हैं, ऐसे में उपस्थित नहीं हो सकते. साथ ही यह भी लिखा गया कि उनके उपस्थित नहीं होने पर भी सुनवाई में कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.
जिला एवं सेशन जज का पद शुक्रवार को ही रिक्त हुआ है. यहां कार्यरत न्यायाधीश चंद्रप्रकाश सोनगरा ने शुक्रवार को राजस्थान हाईकोर्ट में पदभार संभाल लिया. इसके चलते न्यायालय के रीडर ने 18 अप्रेल सुनवाई की अगली तारीख दी है, गौरतलब है कि शनिवार को इस न्यायालय में कुल 4 अपीलों पर सुनवाई होनी थी. जिनमें सलमान की ओर से हिरण शिकार मामले में मिली सजा के विरुद्ध दायर अपील एवं सरकार की ओर से दायर तीन अपीलों पर सुनवाई होनी थी.