चुलबुल पांडे का माहेश्वर में दिखा जलवा.....फैन्स बोले-"लव यू भाईजान" - दबंग 3
सलमान खान ने एक ट्वीट कर फैंस को बताया कि 'दबंग 3' ने महेश्वर का शेड्यूल पूरा कर लिया है. वहीं फैंस ने रिप्लाई में कहां-"लव यू भाईजान"
Pic Courtesy: File Photo
मुंबई : बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान ने माहेश्वर में अपनी फिल्म 'दबंग 3' का शूटिंग शेड्यूल पूरा कर लिया है. सलमान इस फिल्म में एक बार फिर चुलबुल पांडे की भूमिका में नजर आने वाले हैं. वहीं सलमान के साथ एक बार फिर रज्जो की भूमिका में सोनाक्षी सिन्हा नजर आएंगी.
जी हां...सलमान खान ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है कि माहेश्वर का शेड्यूल पूरा हो गया है. सलमान खान अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखते हैं- "आखिरकार माहेश्वर का शूटिंग शेड्यूल पूरा हुआ. 'दबंग 3'."