मुंबईः सुपरस्टार सलमान खान के अब इंस्टाग्राम पर 30 मिलियन फॉलोअर्स पूरे हो चुके हैं और अभिनेता ने 'थैंक्यू वीडियो' साझा करते हुए अपने फैंस को शुक्रिया बोला.
अपने फैंस को शुक्रिया कहने के लिए अभिनेता ने बूमरैंग वीडियो साझा किया जिसमें वह हाथ जोड़कर धन्यवाद करने के बाद स्वैग से आदाब करके मुड़ जाते हैं. सलमान ने अपनी हिट फिल्म 'अंदाज अपना अपना' के किरदार के हिट अंदाज में लिखा, 'उई मां 30 मिलियन!!! सभी का शुक्रिया.'
बदले में फैंस ने भी 'लव यू सलमान खान', 'ओहो स्वैग', 'मैं आपका सबसे बड़ा फैन सर' और '@beingsalmankhan आई लव यू' जैसे कमेंटस की पोस्ट पर बरसात कर दी.
'बिगबॉस 13' का शूट खत्म करने के बाद सुपरस्टार अब अपनी अगली फिल्म 'राधे' की शूटिंग में व्यस्त हो गए हैं. फिल्म 2020 की ईद पर सिनेमाघरों में नजर आएगी.