मुंबईः बॉलीवुड के 'भाईजान' सुपरस्टार सलमान खान एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. अभिनेता को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा. सलमान ने हाल ही में बी-टाउन में ट्रेंडिंग 'बॉटल कैप चैलेंज' लिया और वीडियो पोस्ट किया जिसके लिए उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया है.
सलमान ने जरा सा अलग हटके बॉटल कैप चैलेंज किया, वीडियो की शुरूआत में पूरे जोश और डिटरमीनेशन के साथ बॉटल खोलने के लिए भगवान को याद करके बॉटल की तरफ आगे बढ़ते हैं और अचानक ही हाव-भाव बदलते हुए फूंक मारकर कैप खोलते हैं और पानी पीते हैं. वीडियो का अंत 'पानी बचाओ' के मैसेज के साथ खत्म होता है.
पढ़ें- 'बॉटल कैप चैलेंज': सलमान ने इस अंदाज में फैंस को दी पानी बचाने की नसीहत
सलमान ने सबकुछ सही किया..चैलेंज भी पूरा किया..लाइफ सेविंग मैसेज भी दिया, मगर, सलमान ने वीडियो के शुरू में हाथ जोड़े, दुआ के लिए हाथ उठाए और वीडियो का अंत होली क्रॉस जेस्चर के साथ किया. बस! इतना ही काफी था 'ट्वीटर के धुरंधरों' के लिए! 'टवीटर के धुरंधरों' ने तो अभिनेता के 'रिलिजियस बिलिफ' पर ही सवाल खड़ा कर दिया.
एक यूजर ने लिखा, "सलमान खान, तुम मुस्लिम हो या क्रिश्चियन?", वहीं दूसरे ने पोस्ट किया, "पहले, उसने नमस्ते किया फिर दुआ की और फिर क्रॉस साइन..ये बस दिखाना चाहता है कि ये एक सेक्यूलर इंडियन है और सभी धर्मों में यकीन रखता है."
एक और यूजर ने लिखा, "तुम किस धर्म में यकीन रखते हो..प्लीज डिसाइड!"
हालांकि अभिनेता ने पहले भी कहा है कि वो किसी को उसके रिलीजन या प्लेस के बेसिस पर जज नहीं करते. साथ में सलमान ने ये भी जोड़ा था, "हम सब इंसान है और हमें हार्मोनी में रहना चाहिए."
वर्कफ्रंट पर सलमान अभी अपनी अपकमिंग फिल्म 'दबंग 3' की शूटिंग में बिजी है.