दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सलमान से लेकर अजय तक ने फैंस को कहा 'ईद मुबारक' - Sonakshi Sinha

आज ईद-उल-अजहा के मौके पर बॉलीवुड हस्तियां ने अपने टवीटर हैंडल के जरिए प्रशंसकों को ईद की शुभकामनाएं दी.

Salman Khan

By

Published : Aug 12, 2019, 9:51 PM IST

Updated : Sep 26, 2019, 7:31 PM IST

मुंबई: आज दुनियाभर में ईद-उल-अजहा का त्यौहार मनाया जा रहा है. ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स ने भी अपने ट्वीटर हैंडल के जरिए अपने फैंस को ईद की मुबारकबाद दी.

सलमान खान, अजय देवगन, कंगना रनौत, सुनील ग्रोवर, सोनी राजदान, रवि किशन और रणविजय सिंघा सहित अन्य सेलेब्स ने एक प्यार भरे टवीट के साथ अपने फैंस को ईद विश किया.

नज़र डालते हैं उनके ट्वीट्स पर...

सलमान खान ने ट्वीट किया, "इस ईद पर, सभी को मेरी शुभकामनाएं भेज रहा हूं. #EidMubarak।"

अजय देवगन ने लिखा, "सभी को ईद मुबारक, इस साल हम शांति, प्रेम और साथ में रहने की आशा करते हैं.'
शाहरूख खान ने टवीट किया, 'आज और उसके बाद हर दिन मन की शांति, हमारे दिल में धैर्य, हमारे कार्यों में समृद्धि और हमारे पास मौजूद उपहारों के लिए धन्यवाद की प्रार्थना. आप सभी से प्यार और प्यार हो. सभी को ईद मुबारक.'
सुनील ग्रोवर ने लिखा, "ईद मुबारक। शुभकामनाएं और प्यार। #EidAlAdha"
सोनी राजदान ने लिखा, "यह ईद विचार कश्मीर के लिए है. आप सभी के लिए शांतिपूर्ण ईद की प्रार्थना करना और आप सभी बहुत जल्द ही फिर से खुलकर जीने में सक्षम हों. शांति और प्रेम कायम रहे. लव यू #EidMubarak"
भोजपुरी एक्टर रवि किशन ने टवीट किया, 'आप सभी को ईद मुबारक...'
खूबसूरत एक्ट्रेस नर्गिस फाखरी ने भी ईद मुबारक की तस्वीर को टवीट कर ईद विश किया.
हुमा कुरैशी ने टवीट किया, 'सभी को ईद मुबारक। प्यार, शांति, खुशी'
अनुपम खेर ने लिखा, 'ईद मुबारक हो, ऊपर वाला सबको ख़ुश रखे.'
रितेश देशमुख ने भी टवीटर पर ईद की मुबारकबाद दी.
रणविजय सिंघा ने भी टवीटर हैंडल पर एक तस्वीर शेयर कर ईद की शुभकामनाएं दीं.
Last Updated : Sep 26, 2019, 7:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details