मुंबईः मशहूर सिंगर्स सलीम मर्चेंट और श्रेया घोषाल जिन्होंने पहले 'शुक्रान अल्लाह' गाने को अपनी आवाज देकर लोगों को उसका दीवाना बना दिया था. एक बार फिर दोनों सिंगर्स साथ काम करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. दोनों सिंगर्स नए ट्रैक की तैयारी कर रहे हैं.
सलीम मर्चेंट और श्रेया घोषाल अपने नए गाने को लेकर हैं उत्सुक - शुक्रान अल्लाह
'कुर्बान' फिल्म के फेमस गाने 'शुक्रान अल्लाह' के बाद सलीम मर्चेंट और श्रेया घोषाल की जोड़ी एक बार फिर नए ट्रैक को अपनी आवाज से सजाने जा रही है.
salim
म्यूजिक कंपोजर और सिंगर सलीम मर्चेंट ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'लाजवाब श्रेया के साथ शानदार रिकॉर्डिंग सेशन! हमेशा की तरह कमाल की गायकी. स्टूडियो में ग्रेट वॉइस और मैं इसके रिलीज होने का इंतजार नहीं कर सकता.'
पढ़ें- फरहान सईद ने सलीम मर्चेंट को दी '#stopstealing' की सलाह!
सिंगर ने पोस्ट के साथ फोटोज की सीरीज भी पोस्ट की जिसमें सलीम अपने भाई सुलेमान और श्रेया के साथ ट्रैक को लेकर अहम बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं.Last Updated : Oct 1, 2019, 3:05 PM IST