मुंबई: बॉलीवुड की मशहूर संगीतकार जोड़ी सलीम-सुलेमान में से सलीम मर्चेंट का आज जन्मदिन है. सलीम आज अपना 45वां जन्मदिन मना रहे हैं. सलीम श्रोताओं को अब तक 'मरजावां' (फैशन), कुरबान हुआ (कुरबान), 'तुझमें रब दिखता है' (रब ने बना दी जोड़ी), 'ऐ खुदा' (पाठशाला), 'तौबा तौबा' (काल) जैसे कई बेहतरीन गीतों का तोहफा दे चुके हैं.
जन्मदिन के इस मौके पर सलीम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह कुछ चुनिंदा लोगों के सामने अपनी प्रस्तुति देते नजर आ रहे हैं. वीडियो में शंकर महादेवन भी दिख रहे हैं और उनका भी आज जन्मदिन है.
वीडियो के कैप्शन में सलीम ने लिखा, "हैप्पी बर्थडे टू अस। आज मेरा, शंकर और जीनो (जीनो बैंक्स, ड्रमर) तीनों का जन्मदिन है और पिछले दस सालों में हम अपने कुछ ही जन्मदिन बेहतरीन दोस्तों और कलाकारों के बीच एक बेहद ही संगीतमय वातारण में मना पाए हैं.
उन्होंने आगे लिखा, शंकर और संगीता (शंकर महादेवन की पत्नी) के नए घर में हमने काफी अच्छा वक्त बिताया, जो कि बेहद खूबसूरत है. जाकिर भाई के यहां होने से हम धन्य हुए."