दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सलीम मर्चेंट ने खास अंदाज में मनाया अपना जन्मदिन, शंकर को भी कहा 'हैप्पी बर्थडे' - सलीम मर्चेंट बर्थडे वीडियो

बॉलीवुड के कई शानदार गानों को अपनी मधुर आवाज और खूबसूरत संगीत से सजाने वाले सिंगर और कंपोजर सलीम मर्चेंट का आज जन्मदिन है. इस मौके पर उन्होंने फैंस के लिए एक वीडियो साझा किया है और अपने साथी शंकर महादेवन को भी जन्मदिन की मुबारकबाद दी. शंकर का जन्मदिन भी आज के ही दिन होता है.

salim merchant birthday
salim merchant birthday

By

Published : Mar 3, 2020, 9:31 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड की मशहूर संगीतकार जोड़ी सलीम-सुलेमान में से सलीम मर्चेंट का आज जन्मदिन है. सलीम आज अपना 45वां जन्मदिन मना रहे हैं. सलीम श्रोताओं को अब तक 'मरजावां' (फैशन), कुरबान हुआ (कुरबान), 'तुझमें रब दिखता है' (रब ने बना दी जोड़ी), 'ऐ खुदा' (पाठशाला), 'तौबा तौबा' (काल) जैसे कई बेहतरीन गीतों का तोहफा दे चुके हैं.

जन्मदिन के इस मौके पर सलीम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह कुछ चुनिंदा लोगों के सामने अपनी प्रस्तुति देते नजर आ रहे हैं. वीडियो में शंकर महादेवन भी दिख रहे हैं और उनका भी आज जन्मदिन है.

वीडियो के कैप्शन में सलीम ने लिखा, "हैप्पी बर्थडे टू अस। आज मेरा, शंकर और जीनो (जीनो बैंक्स, ड्रमर) तीनों का जन्मदिन है और पिछले दस सालों में हम अपने कुछ ही जन्मदिन बेहतरीन दोस्तों और कलाकारों के बीच एक बेहद ही संगीतमय वातारण में मना पाए हैं.

उन्होंने आगे लिखा, शंकर और संगीता (शंकर महादेवन की पत्नी) के नए घर में हमने काफी अच्छा वक्त बिताया, जो कि बेहद खूबसूरत है. जाकिर भाई के यहां होने से हम धन्य हुए."

वीडियो में सलीम काफी हंसते हुए नजर आ रहे हैं, जिसके बारे में वह लिखते हैं, "मेरे चेहरे के अजीबोगरीब मजेदार भावों के चलते आपसे माफी मांगता हूं, गिटार मॉनिटर मेरे बगल में ही बज रहा था, इसलिए अपनी आवाज सुनने में मुझे परेशानी हो रही थी. मैं चाहता था कि मैं पियानों की धुन को अच्छे से सुन पाऊं. पता ही नहीं चला कि राकेश मेहरा कैमरे से शॉट्स ले रहे हैं. क्या गजब की रात रही! जन्मदिन मनाने का सबसे बेहतर तरीका."

सलीम इस वीडियो में फिल्म 'कुरबान' से अपने गाए गीत 'शुक्रन अल्लाह' को भी गाते नजर आ रहे हैं.

इसी के साथ सलीम ने शंकर महादेवन के साथ अपनी एक फोटो शेयर कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी.

इनपुट-आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details