दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अभिनव कश्यप के आरोपों पर आई सलीम खान की प्रतिक्रिया, बोले- हां, हमने ही सब खराब किया है ना....

फिल्म निर्माता सलीम खान ने निर्देशक अभिनव कश्यप के आरोपों पर प्रतिक्रिया दी है. सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद निर्देशक अभिनव कश्यप ने एक लंबे चौड़े फेसबुक पोस्ट के जरिए यशराज फिल्म्स और सलमान खान को निशाने पर लिया. सलमान के साथ पहली 'दबंग' फिल्म का निर्देशन करने वाले अभिनव ने हाल ही में कहा कि अभिनेता, और उनके भाइयों अरबाज़ और सोहेल ने उन्हें तंग किया था और उनकी फिल्मों की रिलीज़ को प्रभावित करने की कोशिश की थी.

Salim Khan on Abhinav kashyap accusations
Salim Khan on Abhinav kashyap accusations

By

Published : Jun 17, 2020, 5:58 PM IST

मुंबई : 'दबंग' निर्देशक अभिनव सिंह कश्यप ने फेसबुक पर एक स्टेटमेंट लिखकर बॉलीवुड इंडस्ट्री को चौंका दिया है. अभिनव सिंह ने अपने स्टेटमेंट में सलमान खान पर कई आरोप लगाए हैं, जिसके बाद सलमान के पिता सलीम खान और भाई अरबाज खान ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है. अरबाज खान ने अभिनव के बयान के बाद उनपर लीगल एक्शन लेने की बात कही.

सलमान खान के पिता सलीम खान ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि इस पर अपना ज्यादा समय खराब नहीं करना चाहते.

उन्होंने एक एंटरटेनमेंट पोर्टल से बातचीत में कहा, 'जी हां, हमने ही सब खराब किया है ना. आप पहले जाके उनकी फिल्में देखिए फिर हम बात करते हैं. उन्होंने मेरा नाम डाला है न उनकी स्टेटमेंट में. उन्हें शायद मेरे पिताजी का नाम नहीं पता. उनका नाम है राशिद खान.'

साथ ही उन्होंने कहा, 'उन्हें हमारे दादाओं और परदादाओं के नाम भी डालने दीजिए. उन्हें जो करना है करने दीजिए, उन्होंने जो कहा उस पर रिऐक्ट करके मैं अपना समय खराब नहीं करना चाहता.'

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अरबाज खान अब अभिनव के खिलाफ लीगल एक्शन लेंगे और उनका कहना है कि अभिनव अपने पुराने बयान से बिल्कुल उल्टा बोल रहे हैं. अरबाज ने कहा, 'उनके पोस्ट से पहले भी हम उनके खिलाफ लीगल एक्शन ले चुके है. उनके एक पुराने पोस्ट के बाद ऐसा किया गया था. हमने जबसे 'दबंग 2' पर काम करना शुरु किया था, तभी से अभिनव से बातचीत बंद थी. हम प्रोफेशनली तरीके से अलग हुए थे. पता नहीं ये बातें कहां से आ रही है. हम लीगल एक्शन लेंगे.'

मालूम हो कि अभिनव कश्यप ने अपने फेसबुक पेज पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा है. इसमें उन्होंने दो बातों का दावा किया है.

पहला- सिनेमा इंडस्ट्री में रॉ टैलेंट को कैसे बर्बाद किया जाता है. उन्होंने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले कि जांच होनी चाहिए. यशराज फिल्म्स जैसी एजेंसी आर्टिस्ट का करियर बिगाड़ती हैं. सुशांत की आत्महत्या ने इंडस्ट्री की इस बड़ी समस्या को सामने लाकर खड़ा कर दिया है. जिससे हम में से कई लोग निपट चुके हैं. वैसे ऐसी कौन सी वजह हो सकती है जो किसी को आत्महत्या करने को मजबूर कर सकती है. मुझे डर है कि उनकी आत्महत्या #metoo जैसे आंदोलन का रूप ना ले ले.'

वहीं, दूसरा- उनके साथ सलमान ख़ान ने क्या किया? सलमान और उनके परिवार के बारे में अभिनव लिखते हैं- 'अरबाज ख़ान और दबंग के 10 साल बाद की मेरी कहानी है. 10 साल पहले में दबंग 2 से इसलिए अलग हो गया क्योंकि कि अरबाज ख़ान, सोहेल खान परिवार के साथ मिलकर मेरे करियर पर नियंत्रण करने की कोशिश कर रहे थे. अरबाज खान ने श्री अष्टविनायक फिल्मों के साथ मेरी दूसरी परियोजना को तोड़ दिया था.'

Read More: सलमान खान और उनके परिवार ने मेरा करियर बर्बाद कर दिया : अभिनव सिंह कश्यप

हालांकि अरबाज खान और सलीम खान के अलावा अभी तक सलमान खान का इस पर कोई बयान नहीं आया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details