दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

साजिद नाडियाडवाला ने दिया 400 कर्मचारियों को बोनस, रिलीफ फंड्स में भी करेंगे योगदान - साजिद नडियाडवाला पीएम केयर्स डोनेशन

साजिद नाडियाडवाला ने अपनी फिल्म कंपनी में काम करने वाले 400 से ज्यादा कर्मचारियों को बोनस दिया ताकि वे कोरोना से बचाव में अपना योगदान दे सकें. इसी के साथ निर्माता ने पीएम-केयर्स फंड और सीएम रिलीफ फंड में भी अपना अहम योगदान दिया.

ETVbharat
साजिद नडियाडवाला ने दिया 400 कर्मचारियों को बोनस, रिलीफ फंड्स में भी करेंगे योगदान

By

Published : Apr 7, 2020, 9:49 PM IST

Updated : Apr 7, 2020, 10:32 PM IST

मुंबईः फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने अपनी फिल्म कंपनी नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट और नाडियाडवाला ग्रैंडसन फाउंडेशन के जरिए पीएम-केयर्स फंड और महाराष्ट्र सीएम रिलीज फंड में योदगान देने की शपथ ली है.

इसके अलावा उन्होंने अपने कर्मचारियों के लिए बोनस भी अनाउंस किया है ताकि वे भी व्यक्तिगत तौर पर रिलीफ फंड में अपना योदगान दे सकें.

नाडियाडवाला ने अपने 400 से भी अधिक कर्मचारियों जिनमें दैनिक वेतन भोगी भी शामिल है, उनसे इस मुश्किल घड़ी में अपनी क्षमता अनुसार मदद करने की अपील की. निर्माता ने बताया कि सभी कर्मचारियों का बोनस सीधे उनके हाथों में दिया जाएगा ताकि वे जल्द से जल्द अपना योगदान कर सकें.

नाडियाडवाला ग्रैंडसन के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर पोस्ट साझा की गई जिसमें बोनस की अनाउंसमेंट वाला नोट है. इसमें बताया गया कि 400 से ज्यादा कर्मचारियों को बोनस दिया जाएगा. इसके अलावा कंपनी कोरोना वायरस से लड़ने के लिए पीएम-केयर्स फंड और महाराष्ट्र सीएम रिलीफ फंड में योगदान करने वाला है.

इसके कैप्शन में लिखा गया, '#एनजीईएफफैमिली के तौर पर, हम सब हमारे देश को महामारी से बचाने के लिए सशक्त करते हैं. हम, नाडियाडवाला ग्रैंडसन अपनी तरफ से योगदान देते हैं. #स्टेहोमस्टेसेफ लव, #साजिदनाडियाडवाला.'

कई कर्मचारियों ने कंपनी और निर्माता को शुक्रिया भरा पोस्ट लिखा जिसमें उन्होंने अपना बोनस मिलने की पुष्टि भी की.

पढ़ें- कोरोना वायरस : अर्जुन कपूर ने बढ़ाया मदद का हाथ, 5 जगहों पर किया डोनेशन

साजिद के अलावा भूषण कुमार भी कोरोना वायरस से बचाव के लिए अहम योगदान कर चुके हैं. इनके अलावा अक्षय कुमार, कार्तिक आर्यन, शिल्पा शेट्टी, दीपिका पादुकोण, अर्जुन कपूर और शाहरुख खान समेत सभी सेलेब्स ने मदद की है.

(इनपुट्स- एएनआई)

Last Updated : Apr 7, 2020, 10:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details