मुंबईः फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने अपनी फिल्म कंपनी नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट और नाडियाडवाला ग्रैंडसन फाउंडेशन के जरिए पीएम-केयर्स फंड और महाराष्ट्र सीएम रिलीज फंड में योदगान देने की शपथ ली है.
इसके अलावा उन्होंने अपने कर्मचारियों के लिए बोनस भी अनाउंस किया है ताकि वे भी व्यक्तिगत तौर पर रिलीफ फंड में अपना योदगान दे सकें.
नाडियाडवाला ने अपने 400 से भी अधिक कर्मचारियों जिनमें दैनिक वेतन भोगी भी शामिल है, उनसे इस मुश्किल घड़ी में अपनी क्षमता अनुसार मदद करने की अपील की. निर्माता ने बताया कि सभी कर्मचारियों का बोनस सीधे उनके हाथों में दिया जाएगा ताकि वे जल्द से जल्द अपना योगदान कर सकें.
नाडियाडवाला ग्रैंडसन के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर पोस्ट साझा की गई जिसमें बोनस की अनाउंसमेंट वाला नोट है. इसमें बताया गया कि 400 से ज्यादा कर्मचारियों को बोनस दिया जाएगा. इसके अलावा कंपनी कोरोना वायरस से लड़ने के लिए पीएम-केयर्स फंड और महाराष्ट्र सीएम रिलीफ फंड में योगदान करने वाला है.