मुंबई: अभिनेत्री सैयामी खेर का कहना है कि हर नई फिल्म के साथ कलाकार को कुछ न कुछ नया सीखने को मिलता है.
सैयामी ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें उन्हें घुड़सवारी करते हुए देखा जा सकता है. उन्होंने लिखा कि किस तरह से अपनी पहली फिल्म 'मिर्जया' के दौरान उन्होंने घुड़सवारी करना सीखा था.
तस्वीर के साथ कैप्शन में वह लिखती हैं, "हर परियोजना के साथ कलाकार को एक नया कौशल सीखने को मिलता है. 'मिर्जया' के साथ मुझे घोड़ों के साथ खूब सारा वक्त बिताने को मिला. मैंने इनकी सवारी कैसे करनी है सीखा, कुछ जंप्स और स्टंट्स भी किए. जपालूप में तीन हफ्ते तक प्रशिक्षण लेने के बाद मुझे बेहतरीन डैनी बाल्डविन, बंजीपोलो और बेनएक्शनहॉर्स मिले जिन्होंने मुझे कुछ स्टंट्स सिखाए."