दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

जब सैयामी खेर की वजह से अनुराग कश्यप की आंखों में आए आंसू - अनुराग कश्यप चोक्ड

अनुराग कश्यप ने अपनी हालिया फिल्म 'चोक्डः पैसा बोलता है' की लीड स्टार सैयामी खेर की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने फिल्म का किचन सीक्वेंस एक ही बार में शूट कर लिया था, जिसकी वजह से उनकी आंखों में आंसू आ गए.

anurag kasyap, saiyami kher, ETVbharat
जब सैयामी खेर की वजह से अनुराग कश्यप की आंखों में आए आंसू

By

Published : Jun 18, 2020, 10:04 AM IST

मुंबई: फिल्मकार अनुराग कश्यप ने अभिनेत्री सैयामी खेर को उनकी फिल्म 'चोक्ड: पैसा बोलता है' का हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद दिया, जिसे भारत में तीन साल पहले नोटबंदी के समय शूट किया गया था.

कश्यप ने लिखा, 'यह वह दिन था जब सैयामी का शरवरी ताई के साथ रसोई का सीन होना था. मानो या न मानो. वह पूरा सीन उसने एक ही बार में किया और वह बहुत अच्छा था.'

उन्होंने लिखा, 'हमने उस सीन का दोबारा शॉट नहीं लिया. उसकी वजह से मैं मॉनिटर पर रोने लगा. उसने भरोसा किया और फिल्म के रिलीज होने में तीन साल से ज्यादा का इंतजार किया.'

पढ़ें- आयशा टाकिया ने किया खुलासा, बॉलीवुड में उनके साथ भी हो चुकी है 'बुलिंग'

इसके साथ, उन्होंने एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर पोस्ट की जिसमें वह सैयामी को गले लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details