मुंबई: फिल्मकार अनुराग कश्यप ने अभिनेत्री सैयामी खेर को उनकी फिल्म 'चोक्ड: पैसा बोलता है' का हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद दिया, जिसे भारत में तीन साल पहले नोटबंदी के समय शूट किया गया था.
कश्यप ने लिखा, 'यह वह दिन था जब सैयामी का शरवरी ताई के साथ रसोई का सीन होना था. मानो या न मानो. वह पूरा सीन उसने एक ही बार में किया और वह बहुत अच्छा था.'
उन्होंने लिखा, 'हमने उस सीन का दोबारा शॉट नहीं लिया. उसकी वजह से मैं मॉनिटर पर रोने लगा. उसने भरोसा किया और फिल्म के रिलीज होने में तीन साल से ज्यादा का इंतजार किया.'