दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सैफ का 'ओले ओले' सॉन्ग होगा 'जवानी जानेमन' में रिक्रिएट

'लाल कप्तान' एक्टर सैफ अली खान अपनी अपकमिंग फिल्म 'जवानी जानेमन' में 1994 के हिट सॉन्ग 'ओले ओले' के रीक्रिएटेड वर्जन के साथ फैंस को 90 के दशक की याद दिलाने वाले हैं.

Saif's Ole Ole from Yeh Dillagi to be recreated in Jawaani Jaaneman
Saif's Ole Ole from Yeh Dillagi to be recreated in Jawaani Jaaneman

By

Published : Dec 27, 2019, 1:20 PM IST

मुंबईः एक्टर सैफ अली खान ऑडियंस को पुरानी यादें ताजा करवाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, अभिनेता अपनी अपकमिंग फिल्म 'जवानी जानेमन' में अपने सुपरहिट सॉन्ग 'ओले ओले' को रिक्रिएट करने जा रहे हैं.

सुपरहिट आइटम सॉन्ग के रीमिक्स वर्जन को क्रिएट किया है सिंगर-कंपोजर तनिष्क बागची ने. गाने को लिखा है शब्बीर अहमद ने और रीक्रिएटेड वर्जन में आवाज दी है यश नर्वेकर ने.

यह गाना ओरिजिनली 1994 में रिलीज हुई फिल्म 'ये दिल्लगी' में सैफ अली खान और तब्बू पर फिल्माया गया था.

गाने के रीक्रिएटेड वर्जन को कंपोज करने के बारे में बात करते हुए तनिष्क ने कहा, 'यह नया और फ्रेश वर्जन है, लेकिन इसकी फीलिंग और वाइब्स ओरिजिनल वाली ही रहेगी.'

Saif's Ole Ole from Yeh Dillagi to be recreated in Jawaani Jaaneman
कंपोजर ने आगे कहा, 'शब्बीर अहमद और मैंने कई गानों पर साथ काम किया है. यह वाला भी, उन्होंने ही लिखा है, उन्होंने गाने का फन ओरिजिनल जैसा ही रखा है.'

पढ़ें- कुशाल पंजाबी का 42 साल की उम्र में निधन, टीवी स्टार्स को लगा बड़ा झटका

ओरिजिनल गाने को गया था 90 के दशक के फेमस सिंगर्स में से एक अभिजीत भट्टाचार्य ने.

नितिन कक्कड़ द्वारा डायरेक्टेड सैफ और तब्बू की फिल्म 'जवानी जानेमन' से पूजा बेदी की बेटी आलिया एफ(फर्नीचरवाला) अपना एक्टिंग डेब्यू करने जा रही हैं.

इनके अलावा नितिन कक्कड़ के निर्देशन में बनने जा रही फिल्म में कुबरा सेत, चंकी पांडे और रमित संधू भी अहम रोल्स में हैं.

Saif's Ole Ole from Yeh Dillagi to be recreated in Jawaani Jaaneman
फिल्म को पूजा एंटरटेनमेंट, ब्लैक नाइट फिल्म्स और नॉर्थन लाइट्स फिल्म्स के बड़े बैनर्स तले को-प्रोड्यूस किया है जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख, सैफ अली खान और जय शेवाक्रमानी ने. फिल्म 31 जनवरी, 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.इनपुट्स- आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details