दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सैफ ने बनाई ईद स्पेशल बिरयानी, करीना और करिश्मा को दी दावत - सैफ अली खान ईद

ईद के मौके पर अभिनेता सैफ अली खान ने स्पेशल बिरयानी बनाई और करीना कपूर खान, करिश्मा कपूर उनकी बिरयानी पार्टी में मेहमान थे. दोनों अभिनेत्रियों ने बिरयानी की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा करते हुए अभिनेता को बेस्ट शेफ बताया.

Saif Eid special mutton biryani
Saif Eid special mutton biryani

By

Published : May 24, 2020, 8:10 PM IST

मुंबई: अभिनेत्री करीना कपूर खान और करिश्मा कपूर को अभिनेता और बेहतरीन शेफ सैफ अली खान की ओर से मटन बिरयानी की दावत दी गई.

करिश्मा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर ईद के मौके पर सैफ द्वारा बनाई गई बिरयानी की एक तस्वीर पोस्ट की.

तस्वीर पर करिश्मा ने लिखा, 'शेफ सैफू की बेस्ट मटन बिरयानी.'

तस्वीर पर ईद मुबारक और यम के स्टीकर भी लगाए गए थे.

PC-Instagram

वहीं करीना ने भी करिश्मा की इस तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर रीपोस्ट किया.

बी-टाउन की बहनों की जोड़ी ने शनिवार को अपने बेटों की एक तस्वीर साझा की थी, जिसमें स्टार किड्स की लॉकडाउन के दौरान झलक देखी गई.

वहीं कुछ दिनों पहले करीना ने एक तस्वीर साझा की थी, जिसमें उनके पति सैफ अली खान सफेद कपड़े का एक बड़ा टुकड़ा पकड़े नजर आ रहे थे. उस पर करीना सैफ के साथ तैमूर की हथेली के निशान भी थे.

इनपुट्स- आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details