मुंबईः सैफ अली खान और तब्बू स्टारर अपकमिंग फिल्म 'जवानी जानेमन' की टीम ने फिल्म का मनोरंजन से भरपूर टीजर शुक्रवार को सोशल मीडिया पर रिलीज कर दिया है.
टीजर की शुरूआत सैफ अली खान के डायलॉग से होती है, 'शेर हूं मैं शेर, और शेर तब तक राजा होता है जब तक अकेला रहता है', और अगले कुछ सेकेंड्स में अभिनेता डांस और पार्टी करते हुए नजर आते हैं. टीजर में अभिनेता का सिंगल रहने के प्रति प्यार भी साफ झलकता है और वह अपनी लाइफ को पूरी तरह एन्जॉय करते हैं. हालांकि टीजर में तब्बू कहीं नहीं दिख रही हैं.
फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर फिल्म के टीजर रिलीज की खबर शेयर की है. क्रिटिक ने लिखा, 'यहां #जवानी जानेमन टीजर .. #जवानी जानेमन के स्टार्स #सैफ अली खान, #आलिया एफ, #तब्बू और #कुबरा सेत... नितिन कक्कड़ द्वारा निर्देशित... 31जनवरी, 2020 को रिलीज.'
सैफ-तब्बू की 'जवानी जानेमन' का टीजर रिलीज
सैफ अली खान, तब्बू और आलिया एफ स्टारर अपकमिंग फिल्म 'जवानी जानेमन' का टीजर शुक्रवार को सोशल मीडिया पर रिलीज हुआ. फिल्म के टीजर में सैफ भरपूर मस्ती और पार्टी करते हुए नजर आ रहे हैं.
पढे़ें- विकी कौशल स्टारर 'सरदार उधम सिंह' की शूटिंग खत्म
यह फिल्म सैफ की साल 2020 में तीसरी रिलीज होगी. इसके अलावा 'तानाजी', जिसमें अजय देवगन लीड रोल में हैं, वह 10 जनवरी को रिलीज होने जा रही है. हिस्टोरिकल पीरियड-ड्रामा फिल्म में अभिनेता नेगेटिव किरदार निभा रहे हैं. अभिनेता मुकेश छाबड़ा की 'दिल बेचारा' फिल्म में भी नजर आएंगे.
'जवानी जानेमन' में सैफ की 1994 में रिलीज हुई फिल्म 'ये दिल्लगी' का हिट सॉन्ग 'ओले ओले' का रीक्रिएटेड वर्जन भी नजर आएगा जिसकी झलक फिल्म के टीजर में भी दिखाई देती है.
फिल्म अगले साल 31 जनवरी को रिलीज होने वाली है. इसे जैकी भगनानी, सैफ अली खान, दीपशिखा देशमुख और जय शेवाक्रमानी ने मिलकर प्रोड्यूस किया है.