मुंबई: हाल ही में काफी समय बाद लॉकडाउन में थोड़ी रियायतें मिलने के चलते एक्ट्रेस करीना कपूर अपने पति सैफ अली खान और बेटे तैमूर के साथ सैर पर निकलीं. समुद्र किनारे मरीन ड्राइव पर इन्हें वॉक करते स्पॉट किया गया. वहीं इस दौरान कुछ ऐसा देखने को मिला, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर सवाल खड़े होने लगे हैं.
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में तीनों ने प्रॉपर तरीके से पूरे समय मास्क नहीं लगाया हुआ था. मास्क नहीं पहनने को लेकर सोशल मीडिया पर लोग नाराज हो गए. सभी ने सवाल उठाते हुए ऐसे समय में भी मास्क का इस्तेमाल नहीं करने की वजह पूछी है.
छोटे तैमूर को लेकर सैफ-करीना का बिना मास्क के घूमना लोगों को बिल्कुल रास नहीं आया है.
जहां कुछ ने पूछा कि सैफ आपका मास्क कहां है? तो वहीं कईयों ने उनके सेलेब्रिटी स्टेटस को दोष दिया. हर कोई सैफ अली खान के मास्क ना पहनने को लेकर सवाल उठाता नजर आया.