दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सैफ अली खान के 'तानाजी' लुक की हुई जॉन स्नो से तुलना - सैफ अली खान और जॉन स्नो

अपकमिंग पीरियड-ड्रामा फिल्म 'तानाजीः द अनसंग वॉरियर' में सैफ अली खान के खतरनाक लुक की तुलना 'गेम ऑफ थ्रोन्स' के सबसे फेमस कैरेक्टर जॉन स्नो के लुक से की गई है.

saif ali khan's tanhaji look compared with jon snow

By

Published : Nov 14, 2019, 7:17 PM IST

मुंबईः हाल ही में अजय देवगन स्टारर अपकमिंग पीरिडय ड्रामा फिल्म 'तानाजी' से एक्टर सैफ अली खान का बतौर उदयभान राठौर लुक रिलीज हुआ था.

उदयभान राठौर के अवतार में कमाल के लग रहे अभिनेता की तारीफ तो बहुत हुई लेकिन फैंस को लगता है कि उनका यह लुक 'गेम ऑफ थ्रोन्स' के लीड कैरेक्टर जॉन स्नो से इंस्पायर्ड है.

saif ali khan's tanhaji look compared with jon snow
रिलीज हुए लुक पर फैंस और इंटरनेट यूजर्स ने उनती तुलना जॉन स्नो से की.

पढ़ें- 'तानाजी' का नया पोस्टर रिलीज, इस दिन आने वाला है ट्रेलर

एक यूजर ने लिखा, 'सैफ तो जॉन स्नो की तरह लग रहे हैं.'

saif ali khan's tanhaji look compared with jon snow
एक और यूजर ने तंज करते हुए लिखा, 'वॉव सुपर जॉन स्नो.'
saif ali khan's tanhaji look compared with jon snow
अन्य यूजर ने कमेंट किया, 'जॉन स्नो की फर्स्ट कॉपी लगती है.'
saif ali khan's tanhaji look compared with jon snow
हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है कि अभिनेता पर लुक कॉपी करने का इल्जाम लगा है. इससे पहले अभिनेता की लेटेस्ट फिल्म 'लाल कप्तान' में उनके लुक को भी हॉलीवुड सुपरस्टार जॉनी डेप के मोस्ट फेमस कैरेक्टर जैक स्पैरो से की गई थी.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details