मुंबईः हाल ही में अजय देवगन स्टारर अपकमिंग पीरिडय ड्रामा फिल्म 'तानाजी' से एक्टर सैफ अली खान का बतौर उदयभान राठौर लुक रिलीज हुआ था.
उदयभान राठौर के अवतार में कमाल के लग रहे अभिनेता की तारीफ तो बहुत हुई लेकिन फैंस को लगता है कि उनका यह लुक 'गेम ऑफ थ्रोन्स' के लीड कैरेक्टर जॉन स्नो से इंस्पायर्ड है.
सैफ अली खान के 'तानाजी' लुक की हुई जॉन स्नो से तुलना - सैफ अली खान और जॉन स्नो
अपकमिंग पीरियड-ड्रामा फिल्म 'तानाजीः द अनसंग वॉरियर' में सैफ अली खान के खतरनाक लुक की तुलना 'गेम ऑफ थ्रोन्स' के सबसे फेमस कैरेक्टर जॉन स्नो के लुक से की गई है.
saif ali khan's tanhaji look compared with jon snow
पढ़ें- 'तानाजी' का नया पोस्टर रिलीज, इस दिन आने वाला है ट्रेलर
एक यूजर ने लिखा, 'सैफ तो जॉन स्नो की तरह लग रहे हैं.'
TAGGED:
saif ali khan tanhaji look