हैदराबाद :सैफ अली खान ने फिल्म 'आदिपुरुष' की शूटिंग पूरी कर ली है. फिल्म के निर्देशक ओम राउत ने फिल्म में सैफ अली खान के सभी सीन पूरे होने पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं. फिल्म में सैफ अली खान रावण और साउथ एक्टर प्रभास भगवान राम का रोल कर रहे हैं. प्रभास के अपोजिट फिल्म में बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन होंगी जो सीता के किरदार में होंगी. फिल्म में एक्टर सनी सिंह भी खास भूमिका में होंगे.
फिल्म निर्देशक ओम राउत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरों को साझा कर जानकारी दी है कि सैफ अली खान ने फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है.
तस्वीरों में सैफ अली खान केक काटते दिख रहे हैं. ओम राउत ने पूरे सेलिब्रेशन की तस्वीरें साझा की हैं. फिल्म में सैफ रावण के किरदार में नजर आने वाले हैं.
'लक्ष्मण' का मनाया था बर्थडे
इससे पहले ओम राउत ने फिल्म में लक्ष्मण का किरदार निभा रहे एक्टर सनी सिंह के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें भी साझा की थी. बता दें, कृति सेनन फिल्म में सीता का किरदार करने जा रही हैं.
फिल्म में पहले साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश को सीता का किरदार दिए जाने की चर्चा थी, लेकिन कृति सेनन का नाम सामने आते ही सारी अटकलों पर विराम लग गया.