दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सैफ अली खान ने पूरी की 'आदिपुरुष' की शूटिंग, डायरेक्टर ने शेयर की तस्वीरें, देखें - सनी सिंह

फिल्म निर्देशक ओम राउत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरों को साझा कर जानकारी दी है कि सैफ अली खान ने फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है. तस्वीरों में सैफ अली खान केक काटते दिख रहे हैं. ओम राउत ने पूरे सेलिब्रेशन की तस्वीरें साझा की हैं. फिल्म में सैफ रावण के किरदार में नजर आने वाले हैं.

सैफ अली खान
सैफ अली खान

By

Published : Oct 9, 2021, 1:40 PM IST

हैदराबाद :सैफ अली खान ने फिल्म 'आदिपुरुष' की शूटिंग पूरी कर ली है. फिल्म के निर्देशक ओम राउत ने फिल्म में सैफ अली खान के सभी सीन पूरे होने पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं. फिल्म में सैफ अली खान रावण और साउथ एक्टर प्रभास भगवान राम का रोल कर रहे हैं. प्रभास के अपोजिट फिल्म में बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन होंगी जो सीता के किरदार में होंगी. फिल्म में एक्टर सनी सिंह भी खास भूमिका में होंगे.

सैफ अली खान

फिल्म निर्देशक ओम राउत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरों को साझा कर जानकारी दी है कि सैफ अली खान ने फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है.

सैफ अली खान

तस्वीरों में सैफ अली खान केक काटते दिख रहे हैं. ओम राउत ने पूरे सेलिब्रेशन की तस्वीरें साझा की हैं. फिल्म में सैफ रावण के किरदार में नजर आने वाले हैं.

एक्टर सनीं सिंह

'लक्ष्मण' का मनाया था बर्थडे

इससे पहले ओम राउत ने फिल्म में लक्ष्मण का किरदार निभा रहे एक्टर सनी सिंह के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें भी साझा की थी. बता दें, कृति सेनन फिल्म में सीता का किरदार करने जा रही हैं.

आदिपुरुष स्टार कास्ट

फिल्म में पहले साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश को सीता का किरदार दिए जाने की चर्चा थी, लेकिन कृति सेनन का नाम सामने आते ही सारी अटकलों पर विराम लग गया.

सैफ अली खान

बता दें, फिल्म 'आदिपुरुष' का मुहरत इस साल 2 फरवरी को हुआ था. तब से अब तक फिल्म के सभी कलाकार अपने-अपने हिस्से की शूटिंग खत्म करने में लगे हैं.

कितना है फिल्म का बजट ?

फिल्म का बजट 500 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, फिल्म के निर्देशक ओम राउत, प्रसाद सुतर और राजेश नायर फिल्म 'आदिपुरुष' को प्रोड्यूस कर रहे हैं.

सैफ अली खान

कब रिलीज होगी फिल्म

वहीं, फिल्म की टंपरेरी रिलीज डेट 11 अगस्त 2022 है. फिल्म में नौजवान म्यूजिक कंपोजर सचेत-परंपरा संगीत दे रहे हैं. फिल्म की कहानी मशहूर टीवी सीरियल 'रामायण' पर आधारित है, जिसमें प्रभास भगवान राम के किरदार में नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें : Mental Health Day 2021 : मलाइका अरोड़ा का CONFESSION, बोलीं- इस कारण बच सकी हूं

ABOUT THE AUTHOR

...view details