मुंबईः नागरिकता संशोधन एक्ट(सीएए) के खिलाफ देश भर में हो रहे आंदोलनों पर कमेंट करते हुए अभिनेता सैफ अली खान ने कहा कि वह देश की मौजूदा हालत को लेकर चिंतित हैं.
49 वर्षीय स्टार बॉलीवुड के उन बड़े सितारों में शामिल हैं जिन्होंने सरकार के खिलाफ इस आंदोलन को लेकर हुई घटनाओं पर अपना मत रखा है और चिंता जाहिर की है.
सैफ ने देश की राजनीतिक स्थिति के बारे में कहा, 'बहुत सी ऐसी चीजें हैं जो हमें सोचने, उस पर ध्यान देने और वह चीज कैसे ख्तम होगी उस पर विचार करने का एक कारण दे देती है.'
पढ़ें- 'गुड न्यूज' के लिए अमेरिकन म्यूजिशियन लाउव ने गाया बॉलीवुड गाना
सैफ के अलावा पहले भी कई बॉलीवुड सेलेब्स जैसे कि फरहान अख्तर, परिणीति चोपड़ा, ऋचा चड्ढा, मुहम्मद जीशान अयूब, अनुराग कश्यप, शबाना आजमी, जावेद अख्तर, ऋतिक रोशन और स्वरा भास्कर आदि ने नए नागरिकता कानून के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की है.
इस मुद्दे पर काफी समय से बॉलीवुड के टॉप स्टार्स की खामोशी को लेकर सोशल मीडिया पर आलोचनाएं हो रही हैं, लेकिन 'सेक्रेड गेम्स' स्टार ने अपनी चुप्पी तोड़ी और अपनी राय लोगों के सामने रखी है. इस बारे में सैफ का कहना है कि सब की अपनी आजादी है कि वह इस पर अपनी राय देना चाहते हैं या नहीं!
सैफ ने कहा कि वह पूरी स्थिति को समझने की कोशिश कर रहे हैं और जब उन्हें पूरी जानकारी हो जाएगी तब वह इस मुद्दे पर अपना मत बनाएंगे.