दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सैफ अली खान को नहीं पसंद आया 'लव आज कल 2' का ट्रेलर? - Saif Ali Khan

सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म 'लव आज कल 2' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. जिस पर सैफ अली खान ने कहा कि उन्हें 2009 में सेम टाइटल से आई अपनी फिल्म का ट्रेलर इस फिल्म से ज्यादा पसंद आया था.

Courtesy: Social Media
Courtesy: Social Media

By

Published : Jan 18, 2020, 8:53 PM IST

Updated : Jan 18, 2020, 10:59 PM IST

मुंबई:अभिनेत्री सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म 'लव आज कल 2' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इस ट्रेलर को सोशल मीडिया पर काफी मिक्स्ड रिएक्शन मिल रहे हैं. हाल ही में इस ट्रेलर पर सारा के पापा यानी सैफ अली खान ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.

पढ़ें: शबाना आजमी रोड एक्सिडेंट में हुईं घायल, मुंबई पुणे हाइवे पर हुआ हादसा

सैफ की प्रतिक्रिया से मालूम होता है कि उन्हें लव आज कल की सीक्वल का ट्रेलर कुछ खास पसंद नहीं आया है.

सैफ अली खान अपने बेबाक अंदाज के लिए पहचाने जाते हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार की मानें तो सैफ अली खान ने एक इंटरव्यू में साफ-साफ कह दिया है कि उन्हें 2009 में सेम टाइटल से आई अपनी फिल्म का ट्रेलर इस फिल्म से ज्यादा पसंद आया था. यानी जाहिर तौर पर उन्हें बेटी की इस फिल्म का ट्रेलर कुछ खास पसंद नहीं आया है.

वहीं सोशल मीडिया पर देखें तो कईयों को इस फिल्म में कार्तिक और सारा की केमिस्ट्री खूब भा रही है. तो वहीं कई लोगों को फिल्म की यह बात पसंद नहीं आई कि पहली वाली फिल्म की तरह ही इस फिल्म का भी प्लॉट रखा गया है.

बता दें कि, यह फिल्म 2009 में दीपिका पादुकोण और सैफ अली खान फिल्म 'लव आज कल' का सीक्वल है. इस फिल्म को भी इम्तियाज अली ने डायरेक्ट किया था.

बात करें वर्कफ्रंट की तो 'लव आज कल' के साथ-साथ सारा अली खान इसी साल वरुण धवन की फिल्म 'कुली नंबर 1' में भी नजर आने वाली हैं. वहीं सैफ अली खान भी अपनी आने वाली फिल्म 'जवानी जानेमन' के प्रमोशन में जुटे हुए हैं. इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसके खूब पसंद किया गया है.

Last Updated : Jan 18, 2020, 10:59 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details