दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सैफ अली खान की वेब सीरीज 'तांडव' का टीजर हुआ रिलीज - अमेजन

वेब सीरीज 'तांडव' का टीजर रिलीज हो चुका है. टीजर की शुरुआत एक्टर की धमाकेदार एन्ट्री से होती है. टीजर देख कर कहा जा सकता है कि सैफ एक बार फिर से डिजिटल दुनिया में 'तांडव' करने के लिए तैयार हैं. वेब सीरीज का 15 जनवरी, 2021 को अमेजन पर प्रीमियर होगा.

Saif Ali Khan's Political Drama 'Tandav' teaser out
सैफ अली खान की वेब सीरीज 'तांडव' का टीजर हुआ रिलीज

By

Published : Dec 17, 2020, 2:55 PM IST

Updated : Dec 17, 2020, 4:10 PM IST

हैदराबाद : एक्टर सैफ अली खान की वेब सीरीज 'तांडव' का टीजर रिलीज हो चुका है. टीजर की शुरुआत सैफ की धमाकेदार एन्ट्री से होती है. टीजर देख कर कहा जा सकता है कि एक्टर एक बार फिर से डिजिटल दुनिया में 'तांडव' करने के लिए तैयार हैं.

'हिंदुस्तान को सिर्फ एक ही चीज चलाती है, राजनीति. इस देश में जो प्रधानमंत्री है, वो ही राजा है.'

ऐसे संवाद टीजर में सुनने को मिल रहे हैं, जिस से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वेब सीरीज की कहानी राजनीति पर आधारित है. सैफ अली खान एक नेता के किरदार में दिखाई दे रहे हैं.

सैफ अली खान के साथ-साथ डिम्पल कपाडिया, तिग्मांशु धूलिया, गौहर खान और सुनील ग्रोवर जैसे कलाकार मुख्य भूमिका अदा करते हुए नजर आ रहे हैं. इस सीरीज के जरिए डिंपल कपाड़िया भी डिजिटल की दुनिया में डेब्यू करेंगी.

बताया जा रहा है कि यह सीरीज उत्तर प्रदेश की राजनीति पर बेस्ड है. इस वेब सीरीज का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है. वहीं हिमांशु मेहरा और अली जफर ने प्रोड्यूस किया है. इस वेब सीरीज से प्रोड्यूसर-डायरेक्टर अली अब्बास जफर का डिजिटल डेब्यू भी होगा. अली ने बुधवार को इस वेब सीरीज का पोस्टर सोशल माडिया पर शेयर किया था और आज टीजर का वीडियो शेयर किया है.

पढ़ें : 'आदिपुरूष' के लिए दिए गए इंटरव्यू के कारण सैफ पर मुकदमा दर्ज

वेब सीरीज का 15 जनवरी, 2021 को अमेजन पर प्रीमियर होगा.

Last Updated : Dec 17, 2020, 4:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details