हैदराबाद :बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) 16 अगस्त को अपना 51वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं. ऐसे में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सैफ अपने बीवी-बच्चों संग देश से बाहर रवाना हो रहे हैं. वीडियो में करीना और उनके दोनों बच्चे भी दिख रहे हैं.
बताया जा रहा है कि सैफ अली खान पत्नी करीना कपूर खान, बड़े बेटे तैमूर अली खान और छोटे बेटे जहांगीर अली खान के साथ बर्थडे सेलिब्रेशन करने लिए मुंबई से मालदीव रवाना हो गए हैं. सैफ की इस छोटी और हैप्पी फैमिली के लिए यह बर्थडे बहुत खास है. क्योंकि जेह के पैदा होने के बाद घर में किसी का पहला बर्थडे मनाया जा रहा है.
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा रहा है कि सैफ अपने परिवार के साथ कलिना प्राइवेट एयरपोर्ट के बार देखे गए. इस दौरान की कई फोटो और वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
इसमें सैफ ने जींस पर शॉर्ट व्हाइट कुर्ता पहना हुआ है. वहीं, करीना ने काले रंग की कंफर्टेबल पैंट के साथ टी-शर्ट और टाई-डाई जैकेट पहनी हुई है. सैफ ने छोटे बेटे जेह को गोद में लिया हुआ है. सैफ और करीना के हाथ में टिकट हैं और वह एयरपोर्ट के अंदर जाते स्पॉट हो रहे हुए हैं.
छोटे नवाब का 51वां बर्थडे