सैफ अली खान से जबरन शादी करना चाहती हूं : परिणीति चोपड़ा - Sidharth Malhotra
बॉलीवुड की परी यानी परिणीति चोपड़ा ने एक चैट शो में सैफ अली खान से शादी करने की इच्छा जाहिर की.
मुंबई : परिणीति चोपड़ा अपनी अगली फिल्म 'जबरिया जोड़ी' के लिए पूरी तरह तैयार हैं, जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ वह स्क्रीन शेयर करती नज़र आएंगी. हालांकि दोनों अपनी रिलीज़ से पहले फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं.
हाल ही में ये दोनों स्टार्स एक चैट शो में शामिल हुए. इस शो में बातचीत के दौरान, परिणीति ने एक चौकाने वाला खुलासा किया, जिसे सुन उनके फैंस का दिल जरूर टूट जाएगा. दरअसल, परिणीति ने एक प्रश्न पर कहा कि सैफ अली खान उनका प्यार हैं और वो उनसे शादी करना चाहती हैं.
हम आपको बता दें कि शो में रैपिड फायर राउंड के दौरान, जब परिणीति से पूछा गया कि अगर आपको अपने सेम प्रोफेशन के किसी पर्सन से जाबरा शादी करनी हो, तो वह कौन होगा....इस सवाल के पूरे होने से पहले ही अभिनेत्री ने बहुत ही क्यूट अंदाज में कहा- 'सैफ अली खान, यही मेरा जवाब है.'
इसके बाद भी जब उनसे कहा गया कि क्या सैफ के अलावा और कोई नहीं, तो उन्होंने फनी अंदाज में कहा,"सैफ के अलावा…नहीं. सैफ मेरा प्यार हैं."
वहीं जब बात हॉलीवुड के हीरोज की हुई तो ब्रैडली कूपर को अभिनेत्री ने अपना सेकेंड ओपसन बताया. उन्होंने ये भी कहा कि वह किसी भी राजनेता से शादी नहीं करना चाहती. स्पोर्ट्स के फील्ड में फेडरर को वह बहुत पंसद करती हैं, लेकिन सैफ उनकी हमेशा पहली पंसद ही रहेंगे.
इससे पहले भी कपिल शर्मा शो के सेट पर परिणीति चोपड़ा ने सैफ अली खान को लेकर अपनी इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि यदि उन्हें मौका मिले तो वह सैफ अली खान को किडनैप कर जबरिया जोड़ी बनाना चाहेंगी?
हालांकि, सैफ के लिए परिणीति का दिवानापन काफी दिलचस्प है. इस बात से पता लगाया जा सकता है कि वह सैफ की कितनी बड़ी फैन हैं. फिलहाल अभिनेत्री आगामी फिल्म 'जबरिया जोड़ी' 9 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है.