हैदराबाद : ऋतिक रोशन और सैफ अली खान 2017 की तमिल सुपरहिट फिल्म 'विक्रम वेधा' के हिंदी रीमेक में नजर आने वाले हैं. जहां पिछले कई फिल्मों में सैफ नेगेटिव किरदार में नजर आए हैं वहीं इस फिल्म में वह 'अच्छे आदमी' की भूमिका निभाने जा रहे हैं.
बता दें कि 'विक्रम वेधा' में वह एक आदर्शवादी पुलिस के किरदार में नजर आने वाले हैं. उनका कहना है कि बहुत समय के बाद पॉजिटिव रोल निभाने के लिए उत्साहित हैं और यह उनके लिए यह एक अच्छा बदलाव होगा.
तमिल फिल्म 'विक्रम वेधा' में आर. माधवन ने आदर्शवादी पुलिस का किरदार निभाया था वहीं विजय सेतुपति ने गैंगस्टर वेधा का किरदार निभाया था. हिंदी रीमेक में ऋतिक गैंगस्टर का किरदार निभाएंगे, जबकि सैफ पुलिस वाले के किरदार में नजर आएंगे.