मुंबई:महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर बॉलीवुड में 'दबंग 3' से अपना फिल्मी डेब्यू करने जा रही हैं. इस फिल्म में वह सलमान खान की प्रेमिका के रोल में नजर आएंगी.
पढ़ें: 'दबंग 3' का नया गाना 'नैना लड़े' रिलीज, सलमान-सई का दिखा भरपूर रोमांस
दबंग 3 के सभी स्टार इन दिनों फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सई ने बॉलीवुड में नेपोटिजम के बारे में अपने विचारों को व्यक्त किया. अभिनेत्री ने कहा कि यह कुछ ऐसा है जिसके बारे में उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था.
सई के मुताबिक, पब्लिक फीगर होने से एक्सपोजर बहुत मिलता है लेकिन इसके साथ जोखिम भी होता है जिसके साथ उन्हें डील करना होगा. उन्होंने आगे कहा कि प्यार, स्नेह और आलोचना सभी उसी जोखिम का हिस्सा हैं और उन्हें पता है कि उन्हें समय के साथ इसकी आदत डालनी होगी.