दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सई ने बॉलीवुड में नेपोटिजम के बारे में कहा कुछ ऐसा... - saiee manjrekar news

महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर जल्द ही 'दबंग 3' से अपना फिल्‍मी डेब्‍यू करने जा रही हैं. जिसमें सलमान और सोनाक्षी भी अहम भूमिका में हैं. एक इंटरव्यू के दौरान सई ने बॉलीवुड में नेपोटिजम के बारे में बात की.

saiee manjrekar saud about nepotism in bollywood, saiee manjrekar, saiee manjrekar news, saiee manjrekar updates
Courtesy: Social MEDIA

By

Published : Dec 8, 2019, 12:13 PM IST

मुंबई:महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर बॉलीवुड में 'दबंग 3' से अपना फिल्‍मी डेब्‍यू करने जा रही हैं. इस फिल्‍म में वह सलमान खान की प्रेमिका के रोल में नजर आएंगी.

पढ़ें: 'दबंग 3' का नया गाना 'नैना लड़े' रिलीज, सलमान-सई का दिखा भरपूर रोमांस

दबंग 3 के सभी स्टार इन दिनों फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं. हाल ही में एक इंटरव्‍यू के दौरान सई ने बॉलीवुड में नेपोटिजम के बारे में अपने विचारों को व्यक्त किया. अभिनेत्री ने कहा कि यह कुछ ऐसा है जिसके बारे में उन्‍होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था.

सई के मुताबिक, पब्‍लिक फीगर होने से एक्‍सपोजर बहुत मिलता है लेकिन इसके साथ जोखिम भी होता है जिसके साथ उन्‍हें डील करना होगा. उन्‍होंने आगे कहा कि प्‍यार, स्नेह और आलोचना सभी उसी जोखिम का हिस्‍सा हैं और उन्‍हें पता है कि उन्‍हें समय के साथ इसकी आदत डालनी होगी.

हालांकि, सई को यह भी लगता है कि जहां तक उनके पैरंट्स और सलमान खान जैसे लोग उन्‍हें सपोर्ट कर रहे हैं, वह ऐसी चीजों से भी डील कर लेंगी. बता दें, 'दबंग 3' की रिलीज से पहले ही सई की काफी प्रशंसा हो रही है. फिल्‍म के ट्रेलर में सलमान और सई की जोरदार केमेस्‍ट्री देखने को मिली थी, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था.

इस बारे में बात करते हुए उन्‍होंने कहा कि फिल्‍म में सलमान के साथ जोड़ी को लेकर उन्‍हें लोगों से अच्‍छा फीडबैक मिला है. साथ ही अभिनेत्री ने कहा लोगों का प्‍यार देखकर उन्‍हें बेहद खुशी होती है.

सई कहती हैं कि 'दबंग 3' उनका ड्रीम डेब्‍यू है और उन्‍हें अब भी इस बात पर विश्‍वास नहीं हो पाता है कि वह इतनी बड़ी और पॉपुलर फ्रैंचाइजी का हिस्‍सा हैं.

'दबंग 3' 20 दिसम्बर को सिनेमा घरों में दस्तक देने के लिए तैयार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details