दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

साईं गुंडेवर का 42 साल की उम्र में निधन, ब्रेन कैंसर बनी वजह - Sai gundewar died

'पीके' और 'रॉक ऑन' जैसी फिल्मों में काम कर चुके एक्टर साईं गुंडेवर का 42 साल की उम्र में ब्रेन कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के कारण निधन हो गया. इस खबर से उनका परिवार सदमे में है. अभिनेता का निधन अमेरिका में इलाज के दौरान हुआ.

Sai gundewar no more
साईं गुंडेवर का 42 साल की उम्र में निधन, ब्रेन कैंसर बनी वजह

By

Published : May 13, 2020, 7:27 PM IST

मुंबई : अभिनेता साईं गुंडेवर का 42 साल की उम्र में निधन हो गया. साईं आमिर खान खान की फिल्म 'पीके' और 'रॉक ऑन' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं.

दरअसल पिछले एक साल से वह ब्रेन कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जंग लड़ रहे थे. साईं का अमेरिका में इलाज कराने के दौरान निधन हो गया है. गुंडेवर के निधन की खबर से उनका परिवार और उनके दोस्त सदमे में हैं.

बता दें साईं ने पिछले साल अपनी बीमारी की खबर सोशल मीडिया के जरिए बताई थी, साथ ही अपनी कई फोटो भी शेयर की थी.

साईं पिछले 7 महीने से सोशल मीडिया से दूर थे बीमारी के चलते वह न ही अपनी कोई फोटो पोस्ट कर रहे थे और न ही किसी तरह की कोई जानकारी शेयर कर रहे थे. साईं ने कैंसर के बाद भी अपनी कई फोटो शेयर की थी जिसमें उनके चेहरे और शरीर में काफी बदलाव देखा जा सकता है.

अभिनेता के निधन के बाद महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने भी ट्वीटकर उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की है. महाराष्ट्र के गृह मंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा, 'भारतीय फिल्म उद्योग ने प्रतिभाशाली अभिनेता खो दिया.'

बात करें साईं के फिल्मी करियर की तो एक्टर ने 'पीके', 'रॉक ऑन', 'डेविड', 'आई मी और मैं', 'बाजार' और 'लव ब्रेकअप जिंदगी' जैसी फिल्मों में काम किया है.

इन फिल्मों में साईं का छोटा सा किरदार रहा. फिल्मों से साईं को वह पहचान नहीं मिल सकी जितनी उन्हें 'स्प्लिट्सविला' से मिली. साल 2010 में साईं 'स्प्लिट्सविला' में नजर आए थे जहां से उन्हें काफी पहचान मिली. इसके अलावा मराठी फिल्म 'ए डॉट कॉम मॉम' में भी साईं नजर आ चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details