हैदराबाद : साउथ एक्टर साई धर्म तेज बीते दिनों एक भीषण सड़क हादसे में बुरी तरह जख्मी हुए. वह अपनी बाइक से जा रहे थे और उनका एक्सीडेंट हो गया. एक्टर अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी हालत अब स्थिर है. इस मामले में पुलिस ने अब बयान जारी किया है. पुलिस ने इस हादसे की वजह बताई है.
साई धर्म तेज एक्सीडेंट में पुलिस ने अपना बयान जारी करते हुए बताया है कि एक्टर 75 किमी की रफ्तार से बाइक चला रहे थे, जिसके कारण यह हादसा हुआ. साइबराबाद पुलिस ने बताया कि बाइक की रफ्तार तेज होने की वजह से एक्टर नियंत्रण खो बैठे और एक्सीडेंट हो गया. अगर वह सीमित गति से बाइक चला रहे होते तो उनके साथ यह दुर्घटना नहीं होती.
साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी के भतीजे साई धर्म तेज के बारे में पुलिस ने आगे कहा कि एक्टर ने हेलमेट पहनने में भी लापरवाही बरती थी. बता दें, पुलिस ने साई धरम तेज के खिलाफ आईपीसी 336, 184 एमवी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है.