हैदराबाद :टीवी के मोस्ट पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस के 15वें सीजन ने बीते रविवार एक हफ्ता पूरा कर लिया. शो के मौजूदा सीजन के पहले ही हफ्ते के वीकेंड के वार में टीवी के मशूहर एक्टर साहिल श्रॉफ के सिर इलिमेशन की तलवार लटकी और वह बेघर हो गये. वीकेंड का वार में सलमान खान ने कुछ कंटेस्टेंट्स को शो के नियमों का पालने करने और संयम बरतने जैसी नसीहत भी.
साहिल श्रॉफ के बेघर होने का कारण बना कम वोट. जी हां, सीजन के पहले ही हफ्ते कम वोट मिलने के चलते साहिल को घर छोड़कर जाना पड़ा. साहिल घर में खुलकर नहीं खेले और पूरे हफ्ते वह बिग बॉस के कैमरे बचते फिरे.
साहिल के बारे में बता दें कि वह शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म डॉन-2 में एक पुलिसमैन के किरदार में नजर आए थे. साहिल ने कई टीवी सीरियल में भी काम किया है. एक्टर होने के साथ-साथ वह एक मॉडलर भी रहे हैं.
शो के पहले वीकेंड के वार में घर में खास मेहमानों ने दस्तक भी दे घरवालों को खूब एंटरटेन किया. सिंगर राहुल वैद्य और टीवी की मशहूर एक्ट्रेस निया शर्मा बतौर गेस्ट बिग बॉस 15 के घर में पहुंचे. शो में राहुल और निया ने घरवालों के साथ जमकर गरबा किया. गौरतलब है कि दो दिन पहले ही राहुल और निया का न्यू ट्रैक 'गरबे की रात' रिलीज हुआ है.
दरवाजा खोलने पर सलमान ने ली प्रतीक की क्लास
बिग बॉस ओटीटी के बाद बिग बॉस 15 में भी प्रतीक सहजपाल का गुस्सा देखने को मिल रहा है. प्रतीक ने जय भानूशाली संग लड़ाई में बिग बॉस के घर का शीशा तोड़ दिया था और उन्होंने बाथरूम में नहा रही एक महिला कंटेस्टेंट की प्राइवेसी का हनन कर दरवाजा खोल दिया था. इन दो गलतियों पर सलमान खान ने प्रतीक सहजपाल को जमकर फटकार लगाई.
ये भी पढे़ं : काजल अग्रवाल के घर आया 'फर्स्ट चाइल्ड', पति गौतम किचलू ने शेयर की तस्वीर