मुंबई : कोरोना वायरस के चलते कई जबरदस्त फिल्में अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही हैं. हाल ही में आयुष्मान खुराना और अमिताभ बच्चन की फिल्म 'गुलाबो सिताबो' भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है. वहीं अब आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्म 'सड़क 2' भी जल्द ही डिजिटल मंच पर रिलीज होगी.
इस बात की जानकारी फिल्म के निर्माता मुकेश भट्ट ने दी है. यह फिल्म पहले 10 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी. लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण बंद सिनेमाघरों के खुलने के बारे में अनिश्चितता को देखते हुए इसे डिजिटल मंचों पर रिलीज करने का फैसला किया गया है.
मुकेश भट्ट ने बताया, ''कोविड-19 मामलों की संख्या घटने के बजाय दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. इस स्थिति में क्या आपको लगता है कि सिनेमाघर खुलेंगे? और अगर खुल भी गए तो क्या लोग फिल्म देखने सिनेमाघरों में जाएंगे? लोगों को अपने परिवार की सुरक्षा की चिंता है. आज लोगों की जिंदगी महत्वपूर्ण है.''
उन्होंने कहा, ''मैं इसे रिलीज(डिजीटल) करने को मजबूर हूं क्योंकि मुझे भविष्य में कोई उम्मीद नहीं दिख रही है. आपको कुछ काम ना चाहते हुए भी मजबूर होकर करने पड़ते हैं. हमारे पास कोई और विकल्प नहीं बचा है.''