दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सैक्रेड गेम्स 2 का टीजर रिलीज होते ही फैंस ने साधा निशाना...... - सैक्रेड गेम्स 2

एक तरफ जहां जल्द ही सैक्रेड गेम्स के दूसरे सीजन को लेकर बड़ा ऐलान होने वाला है. वहीं एक मजेदार ट्विस्ट के साथ नेटफ्लिक्स इंडिया ने सैक्रेड गेम्स 2 का टीजर रिलीज किया है.

Pic Courtesy: File Photo

By

Published : Apr 1, 2019, 6:42 PM IST

हैदराबाद : इन दिनों सैक्रेड गेम्स 2 के चर्चे जोरों पर हैं. एक तरफ जहां हर हफ्ते इससे जुड़ी नई जानकारी सामने आ रही है. वहीं अब एक मजेदार ट्विस्ट के साथ नेटफ्लिक्स इंडिया ने सैक्रेड गेम्स 2 का टीजर रिलीज किया है. बता दें कि इस टीजर को साथ इसके वीडियो में एक बड़ा राज छिपा है.

जी हां...जल्द ही सैक्रेड गेम्स के दूसरे सीजन को लेकर बड़ा ऐलान होने वाला है. हर हफ्ते सैक्रेड गेम्स 2 से जुड़ी नई जानकारी सामने आ रही है. पिछले हफ्ते वेब सीरीज के 4 एपिसोड के नामों का खुलासा हुआ था. अब एक मजेदार ट्विस्ट के साथ नेटफ्लिक्स इंडिया ने सैक्रेड गेम्स 2 का टीजर रिलीज किया है.

टीजर वीडियो में जतिन सरना (बंटी), कुब्रा सैत (कुकू) और जितेंद्र जोशी (कातेकर) नजर आ रहे हैं. ये टीजर वीडियो के सतह कैप्शन में लिखा है- ''कोई बोलता है सच है, कोई बोलता है मजाक, पर मंडाला कभी किसी को समझ में नहीं आया.''
फिलहाल इस वीडियो में मंडाला की तस्वीरों के साथ तीनों कलाकार नजर आते हैं. इसके बाद सामने आता है सबसे बड़ा ट्विस्ट. शुरूआत में सैक्रेड गेम्स की झलक दिखाकर वीडियो में अमेरिकन टीवी शो ''फ्रेंड्स'' की अनाउंसमेंट की गई है.

अप्रैल फूल बनाया बड़ा मजा आया......

दरअसल अप्रैल फूल के मौके पर मेकर्स ने सचमुच लोगों के साथ जबरदस्त प्रैंक खेला है. बाद में जतिन सरना कहते हैं कि सैक्रेड गेम्स सीजन 2 जल्द आएगा, लेकिन तब तक कंपनी देने के लिए फ्रेंड्स है न. अब फैंस पॉपुलर शो Friends को नेटफ्लिक्स पर देख पाएंगे.

फैंस ने साधा निशाना.....
आपको बता दें कि नेटफ्लिक्स का ये प्रैंक ज्यादातर लोगों को पसंद नहीं आया. वो इसलिए भी क्योंकि लोग सैक्रेड गेम्स का पहला सीजन खत्म होने के बाद से दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जिसके लिए सोशल मीडिया पर लोगों ने नेटफ्लिक्स को इस तरह सैक्रेड गेम्स के फैंस को बेवकूफ बनाने पर निशाना भी साधा है.

सैक्रेड गेम्स को अनुराग कश्यप- विक्रमादित्य मोटवानी ने डायरेक्ट किया था. इसमें सैफ अली खान-नवाजुद्दीन सिद्दीकी लीड रोल में दिखे. नेटफ्लिक्स की लोकप्रिय वेब सीरीज सैक्रेड गेम्स को दुनियाभर में जबरदस्त सफलता हासिल हुई. सीजन 1 खत्म होते होते कई अनसुलझे सवाल दर्शकों के मन में छोड़ गया है. देखना होगा कि मेकर्स इन सवालों का कितने मजेदार ट्विस्ट एंड टर्न्स के साथ जवाब देते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details