दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

SRK को मिली DJ स्नेक और तेंदुलकर से जन्मदिन की बधाई - सचिन तेंदुलकर ने शाहरूख खान को दी जन्मदिन की बधाई

करण जौहर, आयुष्मान खुराना, विकी कौशल, फरहा खान के अलावा सचिन तेंदुलकर और डीजे स्नेक ने भी शाहरूख खान को उनके 54वें दिन पर शनिवार को जन्मदिन की बधाई दी.

sachin tendulkar dj snaked wishes srk birthday

By

Published : Nov 2, 2019, 6:51 PM IST

Updated : Nov 2, 2019, 8:50 PM IST

मुंबईः क्रिकेट गॉड कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर उन सेलिब्रिटीज में शामिल हो गए हैं जिन्होंने शनिवार को बॉलीवुड के बादशाह शाहरूख खान को उनके जन्मदिन पर स्पेशल विशेज दी हैं.

सचिन तेंदुलकर ने किंग खान को जन्मदिन की बधाई देते हुए टवीट किया, 'हैप्पी बर्थडे उन्हें जो जितना स्क्रीन पर चार्मिंग और हाजिर जवाब हैं उतना ही असल में भी.. यह साल कमाल का रहे मेरे प्यारे दोस्त, @iamsrk.'

एसआरके के इंटरनेशनल फैंस में ताकी ताकी सिंगर फेमस डीजे स्नेक भी शामिल हैं उन्होंने शाहरूख खान के साथ अपनी फोटोज पोस्ट करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. डीजे ने बधाई में लिखा, 'हैप्पी बर्थडे बॉलीवुड एक्टर को जो दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, चक दे! इंडिया और चेन्नई एक्सप्रेस जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं.'
इन सेलेब्स के अलावा उनकी खुद की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स(केकेआर) ने भी सोशल मीडिया पर अपने को-ओनर और सुपरस्टार को जन्मदिन की बधाई दी.टीम के ऑफिशियल फेसबुक और ट्विटर पेज पर पोस्ट किया गया, 'नाइट राइडर्स फैमिली में 2 नवंबर हमेशा खास दिन रहता है #हैप्पी बर्थडे एसआरके #हैप्पी बर्थडे शाहरूखखान.

पढ़ें- SRK को मिली ममता दीदी से जन्मदिन की बधाई, किंग खान को कहा अपना 'चार्मिंग ब्रदर'!

एक और अलग ट्वीट में शाहरूख का पेंसिल स्केच भी टीम ने शेयर किया.
बॉलीवुड की जारा प्रीटि जिंटा ने अपने वीर को खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी.
वेटरन एक्टर अनिल कपूर ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर शाहरूख के लिए बर्थडे पोस्ट लिखा.
बॉलीवुड अभिनेत्री जूही चावला ने किंग खान के जन्मदिन को पर्यावरण के लिए भी बेहतर बनाया. अभिनेत्री ने लिखा, 'मेरे दोस्त और को-स्टार और हंसी और रोने वाले पार्टनर के लिए 100 पेड़. ये वो है जो मेरे सबसे बुरे समय में मुझे कहता है कि दुखी मत हो यह खत्म हो गया है, और वह खत्म हो गया. शुक्रिया शाहरूख और हैप्पी बर्थडे.. @iamsrk #हैप्पी बर्थडे एसआरके.'
अजय देवगन ने शाहरूख को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा, 'हैप्पी हैप्पी बर्थडे मेरे प्यार दोस्त. कई मुस्कुराहटों के लिए.. शानदार दिन हो तुम्हारा @iamsrk.'
Last Updated : Nov 2, 2019, 8:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details