मुंबईः क्रिकेट गॉड कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर उन सेलिब्रिटीज में शामिल हो गए हैं जिन्होंने शनिवार को बॉलीवुड के बादशाह शाहरूख खान को उनके जन्मदिन पर स्पेशल विशेज दी हैं.
सचिन तेंदुलकर ने किंग खान को जन्मदिन की बधाई देते हुए टवीट किया, 'हैप्पी बर्थडे उन्हें जो जितना स्क्रीन पर चार्मिंग और हाजिर जवाब हैं उतना ही असल में भी.. यह साल कमाल का रहे मेरे प्यारे दोस्त, @iamsrk.'
एसआरके के इंटरनेशनल फैंस में ताकी ताकी सिंगर फेमस डीजे स्नेक भी शामिल हैं उन्होंने शाहरूख खान के साथ अपनी फोटोज पोस्ट करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. डीजे ने बधाई में लिखा, 'हैप्पी बर्थडे बॉलीवुड एक्टर को जो दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, चक दे! इंडिया और चेन्नई एक्सप्रेस जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं.'
इन सेलेब्स के अलावा उनकी खुद की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स(केकेआर) ने भी सोशल मीडिया पर अपने को-ओनर और सुपरस्टार को जन्मदिन की बधाई दी.टीम के ऑफिशियल फेसबुक और ट्विटर पेज पर पोस्ट किया गया, 'नाइट राइडर्स फैमिली में 2 नवंबर हमेशा खास दिन रहता है #हैप्पी बर्थडे एसआरके #हैप्पी बर्थडे शाहरूखखान.
पढ़ें- SRK को मिली ममता दीदी से जन्मदिन की बधाई, किंग खान को कहा अपना 'चार्मिंग ब्रदर'!
एक और अलग ट्वीट में शाहरूख का पेंसिल स्केच भी टीम ने शेयर किया.
बॉलीवुड की जारा प्रीटि जिंटा ने अपने वीर को खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी.
वेटरन एक्टर अनिल कपूर ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर शाहरूख के लिए बर्थडे पोस्ट लिखा.
बॉलीवुड अभिनेत्री जूही चावला ने किंग खान के जन्मदिन को पर्यावरण के लिए भी बेहतर बनाया. अभिनेत्री ने लिखा, 'मेरे दोस्त और को-स्टार और हंसी और रोने वाले पार्टनर के लिए 100 पेड़. ये वो है जो मेरे सबसे बुरे समय में मुझे कहता है कि दुखी मत हो यह खत्म हो गया है, और वह खत्म हो गया. शुक्रिया शाहरूख और हैप्पी बर्थडे.. @iamsrk #हैप्पी बर्थडे एसआरके.'
अजय देवगन ने शाहरूख को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा, 'हैप्पी हैप्पी बर्थडे मेरे प्यार दोस्त. कई मुस्कुराहटों के लिए.. शानदार दिन हो तुम्हारा @iamsrk.'