जेएनयू विवाद पर सचिन पायलट ने किया दीपिका का समर्थन, बोले- 'छपाक' जरूर देखूंगा - उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट दीपिका छपाक
जेएनयू में हुए विवाद के बाद छात्रों के बीच पहुंची दीपिका पादुकोण को लेकर अब कई नेताओं की ओर से बयान सामने आ रहे हैं. यहां तक कि दीपिका पादुकोण ट्विटर पर भी ट्रोल हो रही हैं. जहां कुछ लोग उनके समर्थन में हैं तो वहीं कुछ लोग उनकी अगली फिल्म छपाक का बायकॉट कर रहे हैं. इस मामले में दीपिका पादुकोण को राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट का साथ मिला है. उन्होंने कहा कि वह इस फिल्म को जरूर देखने जाएंगे.
जयपुर: जेएनयू विवाद को लेकर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने दीपिका पादुकोण का बचाव किया है. पायलट ने कहा कि वह उस हर नेता का कड़े शब्दों में निंदा करते हैं जो किसी भी अभिनेता या अभिनेत्री की फिल्म का विरोध इसलिए कर रहे हैं कि उसने सरकार के विरोध में अपना पॉलिटिकल विरोध जताया हो.
पायलट ने कहा कि अब फिल्म को बायकॉट करने की अपील के बाद तो इस फिल्म को ज्यादा लोग देखने के लिए पहुंचेंगे. उन्होंने कहा कि यह सीमित सोच है कि अगर कोई आपके पक्ष में बोलता है तो सही और अगर आपके पक्ष में नहीं बोले तो आप उसकी फिल्म का बहिष्कार करने की बात बचकानी है.
उन्होंने कहा सैद्धांतिक रूप से कोई किसी का विरोध कर सकता है लेकिन किसी की फिल्म को बायकॉट करने की बात इस तरीके से चुने हुए जनप्रतिनिधि को नहीं करनी चाहिए. पायलट ने कहा कि मैं फिल्में कम देखता हूं लेकिन अब जब कहा जा रहा है कि यह फिल्म नहीं देखनी है तो मैं उसे जरूर देखने जाऊंगा.