दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

शाहरुख ने ऑफिस तो इस एक्टर ने क्वारंटाइन सेंटर बनाने के लिए दिया अपना होटल - शाहरुख खान ऑफिस क्वारंटाइन सेंटर

शाहरुख खान ने बीते दिनों अपना ऑफिस क्वारंटाइन सेंटर बनाने के लिए दे दिया था इसी कड़ी में अब एक्टर और बिजनेसमैन सचिन जोशी ने भी क्वारंटाइन सेंटर बनाने के लिए अपना 36 कमरों का होटल बीएमसी को दिया है.

Sachiin J. Joshi hotel as quarantine facility
Sachiin J. Joshi hotel as quarantine facility

By

Published : Apr 9, 2020, 10:38 AM IST

मुंबई : भारत सहित पूरी दुनिया इस समय कोरोना से जंग लड़ रही है. हर तबके के लोग इस संकट से उबरने के लिए सरकार की मदद कर रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी के आह्वान के बाद कई लोगों ने आर्थिक मदद भी की है. बॉलीवुड् सेलेब्स भी लगातार इस मुहिम से जुड़े हुए हैं. शाहरुख, आमिर खान, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार के बाद अब एक्टर सचिन जे जोशी ने भी देश की सेवा करने का ऐलान किया है.

हाल ही में बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान ने पत्नी गौरी खान के साथ मिलकर अपने ऑफिस को क्वारंटीन होम बनाने का निर्णय लिया था. इसके बाद अब बिजनेसमैन और एक्टर सचिन जोशी ने भी अपने होटल को क्वारंटीन बनाने का निर्णय लिया है.

सचिन ने अपने 36 कमरों के होटल को बीएमसी को दिया है. जिससे इसे क्वारंटीन सेंटर बनाकर कोरोना संक्रमित लोगों का इलाज किया जा सके. सचिन ने जिस होटल को कोरोना के इलाज के लिए दिया है उसका नाम बीटल है और यह मुंबई के फेमस इलाके पवई में स्थित है.

बता दें कि कोरोनावायरस के खतरे के चलते पूरी दुनिया में इस समय लॉकडाउन लगा हुआ है जिसके कारण बहुत से लोग विदेशों में फंसे हुए हैं. सचिन भी इस समय दुबई में हैं.

उन्होंने कहा कि भारत में मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर इतना मजबूत नहीं है और मरीजों के लिए बेड की कमी न हो इसके लिए जब बीएमसी ने होटल को क्वारंटीन सेंटर बनाने के लिए हमसे बात की तो हमने तुरंत हां कर दी.

उन्होंने आगे कहा कि इस संकट के समय में अगर मैं अपने देश के काम आता हूं तो यह मेरे लिए काफी सुकून की बात है.

उन्होंने बताया कि बीएमसी लगातार होटल के कमरों को सेनेटाइज कर रही है और बिल्डिंग को भी सेनेटाइज किया जा रहा है. सचिन ने कहा कि होटल के पूरे स्टाफ को जरूरी सामान दे दिया गया है.

Read More: SRK ने 'क्वारंटाइन सेंटर' बनाने के लिए बीएमसी को सौंपा अपना ऑफिस, प्रशासन ने किया धन्यवाद

गौरतलब है कि सचिन की पत्नी अभिनेत्री उर्वशी शर्मा भी अपने खाली वक्त का उपयोग कर क्राफ्ट मेकिंग कर रही हैं. इसके जरिए वह जरूरतमंदों के लिए धन जुटाना चाहती हैं.

उर्वशी ने कहा, "मैं कला और शिल्प से प्यार करती हूं और मुझे हर दिन ऐसा करने के लिए समय मिल जाता है. मैं अपने बिग ब्रदर फाउंडेशन के लिए धन जुटाने इन्हें बेचूंगी."

2012 में स्थापित गैर-लाभकारी संगठन बिग ब्रदर फाउंडेशन ग्रामीण भारत में कमजोर बच्चों और महिलाओं को सशक्त बनाने पर काम करता है. फाउंडेशन मौजूदा स्वास्थ्य संकट के दौरान लोगों की मदद कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details