मुंबई : भारत सहित पूरी दुनिया इस समय कोरोना से जंग लड़ रही है. हर तबके के लोग इस संकट से उबरने के लिए सरकार की मदद कर रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी के आह्वान के बाद कई लोगों ने आर्थिक मदद भी की है. बॉलीवुड् सेलेब्स भी लगातार इस मुहिम से जुड़े हुए हैं. शाहरुख, आमिर खान, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार के बाद अब एक्टर सचिन जे जोशी ने भी देश की सेवा करने का ऐलान किया है.
हाल ही में बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान ने पत्नी गौरी खान के साथ मिलकर अपने ऑफिस को क्वारंटीन होम बनाने का निर्णय लिया था. इसके बाद अब बिजनेसमैन और एक्टर सचिन जोशी ने भी अपने होटल को क्वारंटीन बनाने का निर्णय लिया है.
सचिन ने अपने 36 कमरों के होटल को बीएमसी को दिया है. जिससे इसे क्वारंटीन सेंटर बनाकर कोरोना संक्रमित लोगों का इलाज किया जा सके. सचिन ने जिस होटल को कोरोना के इलाज के लिए दिया है उसका नाम बीटल है और यह मुंबई के फेमस इलाके पवई में स्थित है.
बता दें कि कोरोनावायरस के खतरे के चलते पूरी दुनिया में इस समय लॉकडाउन लगा हुआ है जिसके कारण बहुत से लोग विदेशों में फंसे हुए हैं. सचिन भी इस समय दुबई में हैं.
उन्होंने कहा कि भारत में मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर इतना मजबूत नहीं है और मरीजों के लिए बेड की कमी न हो इसके लिए जब बीएमसी ने होटल को क्वारंटीन सेंटर बनाने के लिए हमसे बात की तो हमने तुरंत हां कर दी.