दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

ऋतिक रोशन संग रात को 'डेट' पर गईं कौन थी वो 'मिस्ट्री गर्ल', जानें उसकी पूरी हिस्ट्री - saba azad and hrithik roshan

ऋतिक रोशन को डेट करने वाली मिस्ट्री गर्ल की मिल गई पूरी कुंडली. इन फिल्मों और सीरीज में देख चुके हैं इस एक्ट्रेस को. जानिए पहले किसके संग चर्चा में आई थीं?

saba azad
सबा आजाद

By

Published : Jan 30, 2022, 1:15 PM IST

हैदराबाद :बॉलीवुड के पहले सुपरहीरो ऋतिक रोशन ने फिल्म जगत में एक बार फिर भूचाल ला दिया है. इस बार वह अपनी फिल्म या धांसू डांस से नहीं, बल्कि रिलेशनशिप मेटर को लेकर चर्चा में आ गए हैं. ऋतिक रोशन को हाल ही में मुंबई के एक रेस्टोरेंट के बाहर एक 'मिस्ट्री गर्ल' का हाथ थामे देखा गया था. ऋतिक ने इस मिस्ट्री गर्ल को कार में बैठाया और बिना पैपाराजी से कुछ कहे निकल गए.

सबा आजाद

जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर आया है, एक्टर के सामने सोशल मीडिया पर सवालों की झड़ी लग गई की कि आखिर ये लड़की कौन है...जिसका हाथ थामे ऋतिक नजर आ रहे हैं. अब इस 'मिस्ट्री गर्ल' की पूरी हिस्ट्री निकल गई है. आइए जानते हैं.

ऋतिक रोशन-सबा आजाद

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऋतिक के साथ रात को डिनर पर स्पॉट हुईं मिस्ट्री गर्ल कोई और नहीं बल्कि एक्ट्रेस सबा आजाद हैं. सबा आजाद का असली नाम सबा सिंह ग्रेवाल है.

सबा आजाद

सबा आजाद उम्र में ऋतिक रोशन से 16 साल छोटी हैं. साल 2011 में सबा को फिल्म 'मुझसे फ्रेंडशिप करोगे, 'दिल कबड्डी' और टीवी प्रोग्राम 'लेडिज रूम' में देखा गया था. इसके अलावा उन्हें कई वेब सीरीज में भी देखा जा चुका है.

इमाद शाह-सबा आजाद

मीडिया की मानें तो सबा दिग्गज एक्टर नसीरुद्दीन शाह के बेटे और एक्टर इमाद शाह संग रिलेशनशिप में भी रह चुकी हैं.

सबा आजाद

सबा एक एक्ट्रेस होने के साथ-साथ थिएटर आर्टिस्ट और म्यूजिशियन भी हैं.

सबा के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह वेब सीरीज 'रॉकेट बॉयज' में नजर आएंगी.

सबा आजाद

यह सीरीज न्यूक्यूलर फिजिसिस्ट डॉ. विक्रम साराभाई और डॉ. होमी जे भाभा पर बेस्ड है.

सीरीज में सबा पर्वना नामक लड़की का किरदार निभाएंगी, जो होमी संग रोमांस करती दिखेंगी.

ये भी पढे़ं : VIDEO: मिस्ट्री गर्ल का हाथ थामे स्पॉट हुए ऋतिक रोशन, फैंस ने पूछा, ये लड़की कौन है सर?

ABOUT THE AUTHOR

...view details