हैदराबाद : ऋतिक रोशन उस वक्त चर्चा में आ गए, जब वह एक रेस्टोरेंट के बाहर एक्ट्रेस सबा आजाद संग स्पॉट हुए. इस दौरान ऋतिक-सबा एक दूजे का हाथों में हाथ थामे कार में बैठ पैपाराजी से बचकर निकल गये थे. जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर आया तो तहलका मच गया. चारों ओर एक ही चर्चा होने लगी थी कि ऋतिक के साथ डिनर पर गई ये लड़की कौन है और क्या ऋतिक को दोबारा प्यार मिल गया है. अब इन डेटिंग की अफवाहों पर सबा आजाद का रिएक्शन आया है.
ऋतिक संग डेटिंग पर क्या बोलीं सबा आजाद?
जब ई-टाइम्स ने सबा को फोन कर उनसे ऋतिक संग उड़ रही अफवाहों पर चर्चा की, तो एक्ट्रेस ने बिना जवाब दिए कॉल डिस्कनेक्ट कर दिया, लेकिन कॉल डिस्कनेक्ट करने से पहले सबा ने इतना जरूर कहा, 'सॉरी, मैं अभी किसी काम में व्यस्त हूं, मैं आपको बाद में खुद कॉल करूंगी'.
बता दें, ऋतिक और सबा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. पूरे बॉलीवुड में भी ऋतिक-सबा को लेकर कानाफूसी हो रही है.