हैदराबाद :बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) के पहले ही नहीं बल्कि दूसरे बेटे के नाम पर भी सोशल मीडिया पर बड़ा बवाल मचा था. सैफ-करीना के छोटे बेटे का नाम 'जहांगीर' का जैसे ही खुलासा तो वह ट्रोल्स के निशाने पर आ गए. इतना ही नहीं बल्कि उनके पूरे परिवार को भी सोशल मीडिया पर घेरा जा रहा था. अब सैफ की बहन सबा अली खान ने इन यूजर्स को बड़ा पाठ पढ़ाया है.
बता दें, सबा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर करीना कपूर खान और उनके छोटे बेटे जहांगीर की एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है. साथ ही ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है. तस्वीर शेयर सबा ने कैप्शन में लिखा ‘मम्मा एंड जान जेह’, और हार्ट ईमोजी के साथ प्यार जताया है. सबा ने आगे लिखा 'जब एक मां अपने बच्चे को अपने अंदर रखने के बाद उसे जन्म देती है… तब केवल मां और उसके पिता को ही ये फैसला लेने का हक होता है कि कब, कहां और कैसे बच्चा पाला जाएगा…और उसका नाम क्या रखा जाएगा.'
सब ने आगे लिखा, 'कोई नहीं....कोई भी नहीं, यहां तक कि परिवार के दूसरे सदस्यों को भी इसका हक नहीं होता है कि वह किसी और के बच्चे का नाम अपनी मर्जी से रखे, वो बस खुशी-खुशी सलाह दे सकते हैं. ये हक केवल माता-पिता को ही है. यह सभी लोगों को याद दिलाने के लिए है कि इसका सभी सम्मान करें...आज…कल..हमेशा..बहुत-बहुत प्यार भाभी और बेबी जेह, बुआजान की तरफ से Kiss'