दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

Saare Bolo Bewafa Song Release : 'बच्चन पांडे' का नया गाना रिलीज, अक्षय ने फिर मचाया भौकाल - akshay Kumar

Saare Bolo Bewafa Song Release : अब फिल्म 'बच्चन पांडे' का एक और नया गाना 'सारे बोलो बेवफा' सोमवार (7 मार्च) को रिलीज हो गया है.

Saare Bolo Bewafa Song Release
बच्चन पांडे

By

Published : Mar 7, 2022, 11:56 AM IST

हैदराबाद :Saare Bolo Bewafa Song Release : अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'बच्चन पांडे' 18 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. फिल्म का ट्रेलर पहले ही हिंदी सिनेमा में भौकाल मचा चुका है. फिल्म के रिलीज होने से पहले दो गानों ने भी फिल्म को देखने के लिए दर्शकों को मजबूर कर दिया है. अब फिल्म का एक और नया गाना 'सारे बोलो बेवफा' सोमवार (7 मार्च) रिलीज हो गया है.

गाने में अक्षय कुमार का एक बार फिर दमदार अंदाज दिख रहा है. इस गाने में अक्षय कुमार, सिंगर बी प्राक और गीतकार जानी की जोड़ी ने कमाल किया है. इससे पहले फिल्म में इस तिकड़ी का रोमांटिक गाना 'मेरी जान मेरी रिलीज हुआ था.

वहीं, फिल्म का पहला गाना 'मार खाएगा' रिलीज हुआ था, जिसने रिलीज होते ही धमाल मचा दिया था. फिल्म होली के मौके (18 मार्च) पर रिलीज हो रही है. फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है. बाकी के कलाकारों में पंकज त्रिपाठी, संजय मिश्रा, प्रतीक बब्बर और अभिमन्यू सिंह के नाम शामिल हैं.

फिल्म 'बच्चन पांडे' तमिल फिल्म 'जिगरठंडा' की हिंदी रीमेक है. बता दें, सबसे पहले यह फिल्म कोरियन में 'डर्टी कार्निवल' के नाम से बनी थी. इसके बाद तमिल में 'जिगारठंडा और फिर तेलुगु में 'गड्डलाकोंडा गणेश' नाम से रिलीज हुई थी.

अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्में

इसके अलावा अक्षय 'रक्षाबंधन', 'पृथ्वीराज', 'गोरखा', 'बड़े मियां छोटे मियां', 'राम सेतु', 'ओह माय गॉड 2', 'मिशन सिंड्रेला', 'सेल्फी' जैसी कई बड़ी फिल्मों में भी नजर आने वाले हैं. अक्षय पिछली बार सारा अली खान और धनुष स्टारर फिल्म 'अतरंगी रे' में देखा गया था.

ये भी पढे़ं : सलमान खान संग शादी की अफवाह पर सोनाक्षी सिन्हा ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- 'बेवकूफ.....?

ABOUT THE AUTHOR

...view details