मुंबई : अनुराग कश्यप की अपकमिंग फिल्म 'सांड की आंख' की शूटिंग पूरी हो चुकी है. यह फिल्म शूटर दादी चंद्रो तोमर और प्रकाशी तोमर की बायोपिक है. फिल्म के अधिकतर हिस्से जहां यूपी के बागपत जिले में फिल्माए गए. वहीं मेरठ में फिल्म के कुछ सीन फिल्माए गए हैं. इसके साथ ही अब फिल्म की रिलीज डेट से भी पर्दा उठ गया है.
'सांड की आंख' की पूरी हुई शूटिंग.....इस दिन होगी रिलीज! - भूमि पेडनेकर
'सांड की आंख' फिल्म की रिलीज डेट से भी पर्दा उठ गया है.
Pic Courtesy: File Photo
Read More-'सांड की आंख' का फर्स्ट लुक जारी....कुछ यूं दिखा शूटर दादी का अंदाज!
दरअसल, फिल्म का टाइटल शूटर दादी के उस वाक्य से लिया गया है. जिसमें वह कहती है,'मने तो कुछ न दीक्खे, बस सांड की आंख दीक्खे'. इसके बाद फिल्म की टीम ने इसका नाम सांड की आंख रख दिया. अभिनेत्री भूमि पेडनेकर और तापसी पन्नू फिल्म में मुख्य किरदार निभा रही हैं. फिल्म अभिनेत्रियों ने फिल्म का पोस्टर अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया.