Saand Ki Ankh: 60 साल की उम्र में उठाई बंदूक.......ये हैं रियल लाइफ की शूटर दादी - भूमि पेडनेकर
तापसी पन्नू इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म सांड की आंख की शूटिंग में व्यस्त हैं. इसी बीच में तापसी ने रविवार को देश की सबसे पुरानी शार्पशूटर चंद्रो तोमर और उनकी भाभी प्रखर तोमर की वीडियो क्लिप शेयर की.
मुंबई : इन दिनों तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर की अगली फिल्म "सांड की आंख" काफी सुर्खियों में है, जो एक बायोपिक फिल्म हैं. इस फिल्म में दोनों शार्प शूटर वुमन चंद्रो और प्रकाशी तोमर का रोल प्ले करती नजर आएंगी. बता दें कि चंद्रो और प्रकाशी ने उम्र की ढलान पर शूटिंग को अपना करियर बनाया. दोनों तब से अब तक कई सारे अवॉर्ड्स अपने नाम कर चुकी हैं.
हाल ही में तापसी पन्नू ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें चंद्रो और प्रकाशी तोमर ने इंटरव्यू दिया है और अपने जीवन के बारे में बताया है. वीडियो में दोनों बता रही हैं कि कैसे अपने जीवन के 60 साल उन्होंने घर में ही बिता दिए मगर उसके बाद चंद्रो ने शूटिंग करने का निर्णय लिया. इस दौरान उनका काफी मजाक भी उड़ाया गया मगर दोनों अपने लक्ष्य से पीछे नहीं हटीं और 60 साल की उम्र में स्पोर्ट्स में भाग्य आजमाया.
पहले चंद्रो ने शूटिंग करनी सीखी इसके बाद उनकी सिस्टर इन लॉ, प्रकाशी तोमर ने भी उन्हें ज्वाइन कर लिया. अब दोनों शूटर दादी के नाम से मशहूर हैं. दोनों के खास वीडियो को तापसी पन्नू ने शेयर किया है. दोनों कई सारे अवॉर्ड और मेडल्स जीत चुकी हैं. वे दूसरी महिलाओं को भी ये स्पोर्ट खेलने के लिए प्रेरित करती हैं और गांव की महिलाओं और युवा लड़कियों के लिए रोजगार की सुविधा उपलब्ध कराती हैं.