पुणेः बाल दिवस के मौके पर तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर की लेटेस्ट रिलीज फिल्म 'सांड की आंख' की एक स्पेशल स्क्रीनिंग पुणे के छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित की गई.
स्क्रीनिंग का आयोजन बुधवार को पुणे के सिनेपोलिस 'पी एंड एम' मॉल द्वारा किया गया. इसके अलावा राउंड टेबल इंडिया नाम के एक एनजीओ ने छात्र-छात्राओं के लिए एक अन्य स्क्रीनिंग का आयोजन किया. इनका मकसद महिला सशक्तिकरण और प्रेरणादायक जिंदगियों को फैलाया था.
तुषार हीरानंदानी द्वारा निर्देशित यह फिल्म भारत की दो सबसे बुजुर्ग शार्पशूटर चंद्रो और प्रकाशी तोमर की जिंदगी पर आधारित है.
चिल्ड्रन्स डे पर हुई 'सांड की आंख' की स्पेशल स्क्रीनिंग - स्कूली बच्चों के लिए सांड की आंख की स्पेशल स्क्रीनिंग
तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर स्टारर लेटेस्ट रिलीज फिल्म 'सांड की आंख' की स्पेशल स्क्रीनिंग हुई. पुणे के करीब 1660 स्कूली बच्चों ने फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग देखी.
Saand Ki Aankh special screening organised on Children's Day
पढ़ें- ऋषि कपूर ने अपने बचपन की तस्वीर शेयर करके मनाया चिल्ड्रन्स डे
अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने अपने ट्विटर हैंडल पर स्पेशल स्क्रीनिंग के बारे में शेयर करते हुए लिखा, 'क्योंकि दिल तो बच्चा है जी.. #सांड की आंखा के लिए प्यार जारी है.'