'साहो' अब इस दिन होगी रिलीज! - Mission Mangal
प्रभास और श्रद्धा कपूर अभिनीत फिल्म 'साहो' के निर्माताओं ने एक नई रिलीज की तारीख की घोषणा की है. यह फिल्म अब 30 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
मुंबईः सुपर एक्शन पैक और 'बाहुबली' फेम सुपरस्टार प्रभास और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म 'साहो' की रिलीज डेट को बदल दी गई है. यह फिल्म अब 30 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
दरअसल, अक्षय कुमार की 'मिशन मंगल' और जॉन अब्राहम के 'बाटला हाउस' के साथ बॉक्स ऑफिस पर टकराव से बचने के लिए प्रभास-स्टारर साहो ने अपनी रिलीज़ डेट बदल दी है.
फिल्म के एक्शन सीन्स को फिल्म के स्टैंडिंग ओवेशन सीन्स बनाने के लिए मेकर्स को पोस्ट-प्रोडक्शन लेवल पर काफी समय लग रहा है. इसीलिए साहो की रिलीज डेट में बदलाव किए गए हैं. आपको बता दें कि 30 अगस्त को सुशांत सिंह राजपूत की छिछोरे और राजकुमार राव की मेड इन चाइना रिलीज हो रही हैं.