Saaho New Poster: दमदार अंदाज में दिखे बाहुबली स्टार प्रभास!... - प्रभास
प्रभास की आगामी फिल्म साहो का नया पोस्टर साझा किया है, जिसमें अभिनेता के तेवर काफी दमदार नजर आ रहे हैं. मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा भी किया है. सुजीत द्वारा निर्देशित, फिल्म 15 अगस्त 2019 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. यह तमिल, तेलुगू और हिंदी भाषा में रिलीज होगी.
मुंबई : बाहुबली अभिनेता प्रभास के बॉलीवुड में डेब्यू का इंतजार खत्म हो गया है. प्रभास फिल्म साहो से हिंदी में डेब्यू कर रहे हैं. काफी पहले इस फिल्म की झलक सामने आई थी और अब इसकी रिलीज डेट का भी खुलासा हो गया है.
जी हां...15 अगस्त 2019 को सिनेमाघरों की स्क्रीन पर बाहुबली प्रभास फिल्म साहो के साथ हाजिर होने जा रहे हैं. 15 अगस्त को सिनेमाघरों में घमासान होगा. प्रभास की साहो की टक्कर अक्षय कुमार की मिशन मंगल और जॉन अब्राहम की बाटला हाउस से होगी.
मेकर्स ने फिल्म साहो का पोस्टर साझा किया है, जिसमें प्रभास के तेवर काफी दमदार नजर आ रहे हैं. पोस्टर से ही इसकी रिलीज डेट का खुलासा हुआ है. प्रभास संग इस फिल्म में बॉलीवुड की आशिकी गर्ल श्रद्धा कपूर लीड रोल में नजर आएंगी.