दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'साहो' में दिखेगा प्रभास का 'सत्तर करोड़ी' एक्शन! - neil nitin mukesh

दमदार एक्शन से भरपूर सुपरस्टार प्रभास स्टारर फिल्म 'साहो' के एक्शन सीक्वेंस को थ्रिलिंग बनाने के लिए मेकर्स ने करोड़ो खर्च किए हैं. रिपोर्टों के अनुसार इसके '8 मिनट' के एक एक्शन सीक्वेंस को शूट करने के लिए '70 करोड़' रूपये खर्च किए गए.

saaho

By

Published : Jul 16, 2019, 1:03 PM IST

मुंबईः साल के इस तिमाही में बॉलीवुड इस बार एक्शन के रंग में डूबा हुआ है. फिल्मेकर्स एक से एक ताबड़तोड़ एक्शन सीन फिल्मा रहे हैं, मगर, इन एक्शन्स को शूट करना जितना मुश्किल है उतना ही खर्चीला भी. लेकिन प्रोड्यूसर्स भी एक्शन सीन को फिल्म का सबसे थ्रिलिंग सीन बनाने के लिए खर्च करने में सोचते नहीं है. ऐसा ही कुछ किया है एक्शन पैक फिल्म 'साहो' के मेकर्स ने.


एक रिपोर्ट के अनुसार 'साहो' के एक 'मल्टीएंगुलर, पावरपैक, दमदार' एक्शन सीक्वेंस को शूट करने के लिए '70 करोड़' रूपये खर्च किए गए.

'अबु धाबी' में फिल्माए गए 8 मिनट के मल्टी एक्शन सीन्स के एक एक्शन सीक्वेंस का खर्च 70 करोड़ आया. इंडिया में मोस्टली फिल्में तो 70 करोड़ का बिजनेस भी नहीं कर पाती हैं.

पढ़ें- Saaho Teaser : प्रभास-श्रद्धा का एक्शन देख थम जाएंगी सांसें....


लेकिन ऑडियंस के एक्शन फिल्मों के प्रति प्यार को मेकर्स अच्छे से जानते हैं और ये भी जानते हैं कि जितना दमदार एक्शन उतना ही थिएटर हाउसफुल!!...इसी को ध्यान में रखते हुए 'साहो' के मेकर्स ने फिल्म के एक्शन सीक्वेंस को बेस्ट बनाने के लिए कोई कमी नहीं छोड़ी है.

रोंगटे खड़े कर देने वाले एक्शन सीन इंटरनेशनल एक्शन मास्टर 'केनी बेट्स' ने कोरियोग्राफ किया है. केनी के दमदार एक्शन को स्क्रीन पर उसी अंदाज में उतारा है, डीओपी 'आर. मधी', वेटेरन एडिटर 'श्रीकर प्रसाद' और प्रोडक्शन डिजाइनर 'साबू सायरल' ने.मजेदार बात ये है कि मेल लीड 'प्रभास' तो दमदार एक्शन कर ही रहे हैं मगर फिल्म की लेडी लीड 'श्रद्धा' भी एक्शन में प्रभास से पीछे नहीं है, चाहे वो 'कार चेस' हो या 'ट्रक क्रैश' का सीन. ऐसा लगता है कि एक्शन टीम ने फिल्म के एक्शन को एक्स्ट्रा ओडिनरी बनाने के लिए एड़ी चोटी का जोड़ लगाया है.फिल्म की स्टारकास्ट में 'जैकी श्रॉफ', 'नील नितिन मुकेश', 'मंदिरा बेदी', 'चंकी पाण्डे', 'महेश मांजरेकर', 'अरूण विजय' और 'मुरली शर्मा' भी शामिल हैं.'साहो' को हिंदी, तमिल और तेलुगू में देश और विदेश के कई अमेजिंग लोकेशन्स पर शूट किया गया है. फिल्म इसी साल 15 आगस्त को दो और बड़ी फिल्मों 'मिशन मंगल' और 'बाटला हाउस' के अलावाा मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' के साथ रिलीज होगी जो कि बॉक्स ऑफिस पर एक बहुत बड़ा क्लैश क्रिएट करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details