मुंबई: प्रभास और श्रद्धा कपूर अभिनीत हालिया रिलीज फिल्म 'साहो' ने अपनी रिलीज के महज पांच दिनों के अंदर ही 350 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. ऐसे में फिल्म के निर्माताओं ने 'इंडियाज बिगेस्ट ब्लॉकबस्टर ऑफ द ईयर' टैगलाइन के साथ एक नए पोस्टर को भी रिलीज किया है.
जहां फिल्म ने दुनिया भर में 350 करोड़ रुपये की कमाई की है, तो वहीं इसके हिंदी वर्जन ने पांच दिनों के अंदर102 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है.
'साहो' बनी 'इंडियाज बिगेस्ट ब्लॉकबस्टर ऑफ द ईयर', 5 दिन में कमाए 350 करोड़ - Prabhas Saaho has finally created history in the Indian cinema breaking all the records
मेगा-एक्शनर 'साहो' ने अपनी रिलीज़ के महज पांच दिनों में दुनिया भर से 350 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.
Saaho India's biggest blockbuster of the year
Read More: Public review: 'साहो' के एक्शन सीन्स की हो रहीं खूब तारीफें
व्यापार विशेषज्ञ रमेश बाला ने ट्विटर पर पोस्टर को साझा करते हुए लिखा, 'हैशटैगसाहो 350 करोड़ प्लस पांच दिन के अंदर.'
Last Updated : Sep 29, 2019, 12:43 PM IST