दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

साहो बॉक्स ऑफिसः प्रभास स्टारर रुकने को नहीं है तैयार! - saaho first weekend collection in hindi

प्रभास स्टारर 'साहो' नेगेटिव रिव्यूज के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर शानदार तरीके से शुरू हुई. एक्शन थ्रिलर ने हिंदी में अपने पहले वीकेंड पर ही बहुत कमाल का कलेक्शन किया है.

saaho

By

Published : Sep 2, 2019, 1:44 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 4:09 AM IST

मुंबईः 'साहो' जो कि बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 24.40 करोड़ कमाकर साल 2019 की बिग्गेस्ट ओपनिंग में से एक है, उसका वीकेंड बहुत ही शानदार है. फिल्म ने मात्र 3 दिनों में हिंदी में 79.08 करोड़ कमाए है.


फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर फिल्म के आकंड़े शेयर करते हुए ट्वीट किया.

क्रिटिक ने लिखा, "#साहो सेट्स बॉक्स ऑफिस ऑन 🔥🔥🔥... तीसरे दिन बड़ी कमाई करते हुए... ओपनिंग वीकेंड में बेहतरीन टोटल से भरपूर... नॉर्थ और ईस्ट इंडिया एक्सेप्शनल रहे, बाकी के सर्किट भी फैंटेस्टिक रहे... शुक्र 24.40 करोड़, शनि 25.20 करोड़, रवि 29.48 करोड़ नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 79.08 करोड़ रूपये. इंडिया बिजनस. #हिंदी वर्जन."

तरण ने साहो के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को प्रभास स्टारर बलॉक्बस्टर सीरीज बाहुबली से भी कंपेयर किया. क्रिटिक ने टवीट किया,

पढ़ें- लीसा रे ने 'साहो' के मेकर्स पर लगाया यह गंभीर आरोप

"#प्रभास वर्सेस #प्रभास (ओपनिंग वीकेंड बिज)...

2015: #बाहुबली 22.35 करोड़ रूपये

2017: #बाहुबली 128 करोड़ रूपये

2019: #साहो 79.08 करोड़ रूपये

नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन. इंडिया बिजनस. #हिंदी वर्जन."

साहो जो कि क्रिटिक्स को खुश करने में फेल हो गई है मगर बॉक्स ऑफिस पर हर दिन की जंग जीत रही है. फैंस और दर्शक मेगा बजट फिल्म के डेयरडेविल एक्शन सीक्वेंस को खूब पसंद कर रहे हैं.सिनेमाप्रेमी नई बनी प्रभास और श्रद्दा की जोड़ी को भी खूब पसंद कर रहे हैं जो कि फिल्म के ट्रेलर और सॉन्ग्स में अपनी बेहतरीन कैमेस्ट्री दिखा चुके हैं.बॉक्स ऑफिस के अलावा, साहो लीसा रे के द्वारा मेकर्स पर लगाए गए साहित्यिक चोरी के आरोपों की वजह से भी सुर्खियों में बनी हुई है.अभिनेत्री ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखा, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि कैसे साहो के मेकर्स ने कंटेम्पररी आर्टिस्ट शिलो शिव सुलेमान के आर्टवर्क को कॉपी किया और उनके एक पोस्टर को भी इस्तेमाल किया है.
हालांकि साहो के मेकर्स ने अभी तक लीसा के इल्जामों पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है.साहो, जो कि 300 करोड़ के बहुत बडे़ बजट से बनाई गई जिसमें रिलीज से पहले ही फिल्म के लिए काफी बज क्रिएट कर दिया था. सुपर से ऊपर के एक्शन सीक्वेंस से लेकर असली से भी बेहतर वीएफएक्स तक, मेगा एक्शनर ने फैंस को रिलीज डेट के इंतजार के लिए लालच दिया.इंडिया की सबसे बडी़ एक्शन-थ्रिलर बताई जा रही फिल्म 30 अगस्त को हिंदी तमिल और तेलुगू में सिल्वर स्क्रीन्स पर रिलीज हुई.
Last Updated : Sep 29, 2019, 4:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details