दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'सा रे गा मा पा' विजेता देबोजित ने की 'शुक्रिया' के साथ वापसी - debojit single shukriya

'तीस मार खान' जैसी फिल्मों के लिए गाना गा चुके सिंगिंग रियलिटी शो 'सा रे गा मा पा' विनर देबोजित ने नया गाना 'शुक्रिया' सोशल मीडिया पर रिलीज किया.

sa re ga ma pa winner debojit returns with single shukriya

By

Published : Nov 5, 2019, 12:08 AM IST

मुंबई: 'सा रे गा मा पा चैलेंज 2005' विजेता देबोजित साहा 'तीस मार खान', 'साहेब, बीवी और गैंगस्टर' जैसी फिल्मों के लिए गाना गा चुके हैं. उन्होंने अब अपने नए सिंगल ट्रैक 'शुक्रिया' के साथ वापसी की है.

इस अलबम के गायक व संगीतकार देबोजित ने कहा, 'शुक्रिया' धीमा रोमांटिक ट्रैक है जो आपको अपने रिलेशनशिप के शुरुआती दिनों में वापस ले जाएगा.'

पढे़ं- फरहान सईद ने सलीम मर्चेंट को दी '#stopstealing' की सलाह!

सेटिंग के हिसाब से यह ऑफिस रोमांस का गाना है इसे इंडी म्यूजिक लेबल के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.

लेबल के मैनेजिंग डायेक्टर नौशाद खान ने कहा, 'देबोजित बहुत प्रतिभाशाली कलाकार हैं. उनके साथ काम करने का अच्छा अनुभव रहा. उन्होंने इस गाने पर काफी मेहनत की है. उनका समर्पण और उनकी कड़ी मेहनत इस ट्रैक में देखी जा सकती है.'

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details