हैदराबाद : करण जौहर के धर्मा प्रोड्क्शन बैनर तले बनी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज फिल्म निर्देशक एस.एस राजामौली ने शनिवार को फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' को साउथ की चार भाषाओं में रिलीज करने का एलान किया है. शनिवार को फिल्म के तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा में पोस्टर भी लॉन्च किए गये. फिल्म हिंदी भाषा में 9 सितंबर 2022 को रिलीज होगी.
करण जौहर ने फिल्म के चारो भाषाओं में लॉन्च हुए पोस्टर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए हैं. पोस्टर लॉन्चिंग इवेंट में फिल्म की स्टारकास्ट भी मौजूद थी. इस मौके पर रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अयान मुखर्जी, राजामौली, नागार्जुन और करण जौहर इवेंट में पहुंचे थे.
वहीं, पोस्टर लॉन्चिंग इवेंट में एस.एस राजामौली ने कहा, 'दुनिया भर के दर्शकों के लिए मुझे फिल्म ब्रह्मास्त्र को साउथ की चार भाषाओं में बोर्ड पर आने और इसे पेश करने में वास्तव में खुशी हो रही है, ब्रह्मास्त्र का कंटेंट वाकई अलग है, जो इसकी कहानी से ही पता चलता है, कई मायनों में, यह मुझे बाहुबली की याद दिलाती है, क्योंकि इसमें भी प्यार और जुनून था, मैंने अयान को ब्रह्मास्त्र बनाने में समय लगाते देखा है, ठीक वैसे ही जैसे मैंने बाहुबली के लिए किया था'.