हैदराबाद : एसपी बालासुब्रमण्यम की आज पहली डेथ एनिवर्सरी है. बीते साल 25 सितंबर को उनका चेन्नई में निधन हो गया था. कोविड-19 के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. एसपी बालासुब्रमण्यम को एसपीबी और बालू के नाम से भी जाना जाता है. वह इंजीनियर बनना चाहते थे, लेकिन उनकी किस्मत में गायकी लिखी थी. एसपीबी की पहली पुण्यतिथि पर सुनेंगे बॉलीवुड के लिए गाए उनके वो सदाबहार गानें, जो आज भी लोगों की जुबां पर रटे हुए हैं. एसपी बालासुब्रमण्यम ने अपने सिंगिंग करियर में 16 भाषाओं में 40 हजार से ज्यादा गानों को आवाज दी है, जिसमें हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम जैसी कई भाषाएं शामिल हैं.
रोजा जानेमन
एसपी बालासुब्रमण्यम और मशहूर संगीतकार एर आर रहमान की जोड़ी ने चार्टबस्टर्स हिट सॉन्ग दिए हैं, जिसमें से एक फिल्म 'रोजा' का टाइटल ट्रैक 'रोजा जानेमन' शामिल है. इस गाने का हिंदी वर्जन हरिहरन ने तो तमिल वर्जन 'कधाल रोजावे' एसपी बालासुब्रमण्यम ने गाया है. वहीं, इसका एक हिंदी वर्जन एसपी बालासुब्रमण्यम ने भी गाया है.
साथिया तूने क्या किया
सलमान खान के लिए एसपी बालासुब्रमण्यम ने कई हिट सॉन्ग गाए हैं. इसमें एक फिल्म 'लव' का रोमांटिक सॉन्ग 'साथिया तूने क्या किया' गाया है.
ये हसीन वादियां ये खुला आसमान
ए आर रहमान द्वारा कंपोज किए गए फिल्म 'रोजा' के सभी गाने हिट साबित हुए. फिल्म 'रोजा' का एक और गाना 'ये हसीन वादियां ये खुला आसमान' को भी एसपी बालासुब्रमण्यम ने अपनी बेहतरीन आवाज से सजाया. आज भी इस गाने का अपना अलग टेस्ट है.
ओ मारिया ओ मारिया
कमल हासन और डिंपल कपाड़िया स्टारर फिल्म 'सागर' (1985) का हिट सॉन्ग 'ओ मारिया ओ मारिया' भी एसपी बालासुब्रमण्यम ने गाया है. एसपी बालासुब्रमण्यम के हिट गानों की लिस्ट बहुत लंबी है.
हम आपके हैं कौन
एसपी बालासुब्रमण्यम ने सलमान खान और माधुरी दीक्षित की मेगाब्लॉकबस्टर फिल्म 'हम आपके हैं कौन' के लिए भी कई हिट गाने गाए हैं. एसपी बालासुब्रमण्यम और लता मंगेशकर ने फिल्म का टाइटल ट्रैक 'हम आपके हैं कौन' गाया है, हिंदी सिनेमा में सदाबहार गीत बन चुका है.