हैदराबाद :रूस-यूक्रेन संकट 10वें दिन भी लगातार जारी है. हालांकि रूस ने यूक्रेन के दो शहरों में सीजफायर का एलान किया है, लेकिन इसके बाद वह युद्ध को रोक देगा इसकी कोई गारंटी नहीं है. रूस-यूक्रेन संकट का असर अब बड़े पैमाने पर देखने को मिल रहा है. अगर फिल्म जगत की बात करें तो रूस और यूक्रेन शुरू से ही भारतीय सिनेमा के पसंदीदा प्लेस रहे हैं. फिलहाल हालात बदतर होने की वजह से यहां कोई शूट नहीं हो पा रहा है. वहीं, एक तमिल फिल्म की शूटिंग भी युद्ध की वजह से बीच में लटक गई है.
बता दें, रूस-यूक्रेन युद्ध से कुछ दिन पहले ही बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला यूक्रेन में अपनी अपकमिंग तमिल फिल्म 'द लीजेंड' की शूटिंग कर रही थीं. एक्ट्रेस ने यूक्रेन से अपनी कुछ वीडियो भी साझा की थीं. गनीमत रही कि एक्ट्रेस अपने बर्थडे के लिए मालदीव रवाना हो गई थी और उसके कुछ दिनों बाद रूस और यूक्रेन में भयंकर युद्ध छिड़ गया था.